Kota Bench Press Championship: जिला पावर लिफ्टिंग संघ कोटा के तत्वावधान में दो दिवसीय 27वीं बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन महर्षि दाधीच छात्रावास परिसर में रखा गया. इसमें राजस्थान के 17 जिलों से 300 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. आयोजन समिति के ईश्वर शर्मा और अशोक औदिच्य के अनुसार इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर मेन, जूनियर मेन, सीनियर वूमेन जूनियर वूमेन और मास्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया. सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.


सीनियर में जोधपुर, जूनियर में अजमेर रहे विजेता


सभी जिलों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सीनियर मेन चैंपियनशिप जिला जोधपुर और रनरअप चैंपियनशिप जयपुर, जूनियर मैन चैंपियनशिप जिला अजमेर और रनरअप चैंपियनशिप जिला अलवर को घोषित किया.  इसी क्रम में वूमेन सीनियर चैंपियनशिप जिला अजमेर और रनर अप चैंपियनशिप जोधपुर रहे. जूनियर वुमन चैंपियनशिप जिला अलवर और रनरअप जिला चित्तौड़गढ़ रहे. सीनियर स्ट्रांग मेन जोधपुर के सुनील कुमार, जूनियर स्ट्रांग मैन अजमेर के नितेश सिंह बने. वहीं सीनियर स्ट्रांग वूमेन श्री गंगानगर की सिमरनप्रीत कौर, जूनियर स्ट्रांग वूमेन भरतपुर की सीमा कुंतल बनी.              


10 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित


डॉ अजय शर्मा, हिरेंद्र शर्मा, अजीज पठान, प्रेम शंकर शर्मा बबलू, राजेश खंडेलवाल, सत्येंद्र मीणा और मुनव्वर खान समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि थे. सभी विजेता उपविजेता महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. टीम चैंपियन स्ट्रांग मैन, स्ट्रांग वूमेन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू और निर्णायक मंडल के 20 सदस्यों को भी जिला संघ द्वारा सम्मानित किया गया. कोटा जिले के 10 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मानित किया गया.


Rajasthan: कन्हैयालाल हत्या मामले में गवाह के इलाज को लेकर सीएम गहलोत सख्त, डॉक्टरों को दिए ये निर्देश


Rajasthan Education News: अगले साल होगा एजुकेशन इनोवेशन, एग्जाम और सिलेबस में होगा ये बड़ा बदलाव