kota news: कोटा संभाग के बूंदी में पहले एक विदेशी महिला के बूंदी के युवक से शादी का मामला सामने आया था जिसमें फिलिपिंस की महिला ने बूंदी निवासी किराने की दुकान चलाने वाले युवक से शादी की थी. यह शादी काफी चर्चा में रही थी.


उसके बाद अब एक मामला कोटा में सामने आया जिसमें एक अमेरिका की 78 साल की महिला ने कोटा निवासी आधी उम्र के युवक से शादी कर ली. युवक की उम्र महज 35 वर्ष है और 6 माह से यह साथ रह रहे थे. इस मामले में महिला की मौत हो गई, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


पेट संबंधी बीमारी के चलते जैकलीन की हुई मौत
नांता निवासी युवक भरत जोशी ने बताया कि उसकी जान पहचान यूएसए निवासी 78 वर्षीय जैकलीन से हुई थी. 6 माह पहले ही उसने जैकलीन से शादी की थी और साथ ही कोटा शहर के नांता क्षेत्र में रह रहे थे. जैकलीन आठ माह पहले ही कोटा आई थी. भरत ने उस महिला से शादी का दावा किया है. 


उसके पास मैरिज प्रमाण पत्र भी है. विदेशी महिला को पेट और आंतों संबंधी रोग होने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. महिला की तबियत ठीक नहीं होने से उसका ऑपरेशन भी किया गया, उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. ज्यादा तबियत बिगड़ी तो उसे जयपुर रेफर किया गया लेकिन उसे जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रखवाया गया है. 


8 दिसम्बर को हुआ था विवाह 
नांता थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी मिली थी, युवक भरत से बात की तो उसने बताया कि 8 दिसमबर को ही उसने जैकलीन से शादी की थी. शादी के बाद दोनो साथ रह रहे थे, लेकिन पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसे भर्ती कराया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. महिला के पोस्टमार्टम से पहले विदेशी नागरिक के संबंध में होने वाली कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


भरत के पास जैकलीन से कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट है. नांता इलाके में रहने वाले भरत जोशी ने दावा किया है कि बीते साल 8 दिसंबर को यूनाइटेड स्टेट आॅफ अमेरिका (यूएसए) मूल की रहने वाली जैकलीन से विवाह किया था.


एक सप्ताह पहले जैकलीन को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. चिकित्सकों की सलाह पर कोलोनोस्कोपी की गई. जिसमें कोई बीमारी सामने नहीं आने पर चिकित्सकों ने आंतों का ऑपरेशन किया. उसके बादसे उसकी तबियत बिगडती चली गई. महिला को वेंटिलेटर सपोर्ट भी दिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. महिला का पूरा परिवार यूएसए में ही रहता है, उनसे सम्पर्क किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: MP के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, तीर्थ स्थलों के मुफ्त कर सकेंगे दर्शन, जानें- पूरी योजना