Kota Electric Shock Incident: कोटा शहर के दादाबाडी (Dadabadi) थाने क्षेत्र स्थित वक्फ नगर में एक मदरसे की छत पर खेल रहे चार बच्चे 33 केवी बिजली की लाइन की चपेट में आने से झुलस गए. उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन बच्चों को एक ऐसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्किन का मुकम्मल इलाज मौजूद है, जबकि एक बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने पर दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

मदरसे की छत पर खेल रहे थे बच्चे


पुलिस ने बताया कि बच्चों के झुलसने की सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो 3 बच्चे होश में आ चुके थे, जबकि एक बच्चे की स्थिति गंभीर है. हादसे की सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, दादाबाड़ी थाने के वक्फ नगर स्थित मदरसा मदीना फैजाने अत्तार में यह हादसा हुआ. इसमें गंभीर रूप से झुलसे 16 वर्षीय मोहम्मद अली, 15 वर्षीय अरमान और 19 वर्षीय जरियान को शीला चौधरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से मोहम्मद अली को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक अन्य बच्चे को एमबीएस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.

मदरसे के नजदीक से गुजर रही है हाईटेंशन लाइन


दादाबाड़ी क्षेत्र के वक्फ नगर में जिस जगह ये हादसा हुआ है, उस मदरसे के नजदीक से एक 33 केवी हाइटेंशन लाइन गुजर रही है. बच्चे मदरसे की छत पर खेल रहे थे. ऐसे में सफाई करने वाला वाइपर बच्चों के हाथ में था, जो विद्युत लाइन के सम्पर्क में आ गया और बच्चे 33केवी लाइन की चपेट में आ गए. हालांकि, हादसा होते ही लाइन ट्रिप हो गई और ट्रांसफार्मर भी ट्रिप हो गया, जिस कारण पूरे क्षेत्र की बिजली चली गई और बच्चे बच गए. 


ये भी पढ़ेंः Raju Theth Murder Case: राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास गुर्गा दिनेश जाखड़ गिरफ्तार, कई मामले हैं दर्ज