Kota News: कोटा में सामने आई पुलिसकर्मियों की दरियादिली, किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही वाहवाही
Kota Police: महावीर नगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी रमेश चंद की लड़की की शादी में महावीर नगर थानाधिकारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा कुल 45501 रुपए कन्यादान के रूप में भेंट किये गए.
![Kota News: कोटा में सामने आई पुलिसकर्मियों की दरियादिली, किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही वाहवाही Kota 64 policemen performed Kanyadaan of sweeper daughter Heart Touching Story ann Kota News: कोटा में सामने आई पुलिसकर्मियों की दरियादिली, किया कुछ ऐसा कि हर तरफ हो रही वाहवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/5b32eb3ada9d732dd27dc08d920f54c91682873781938651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: पुलिसकर्मी केवल कानून व्यवस्था का जिम्मा ही नहीं संभालते, जरूरत पड़ने पर वह सामाजिक कार्यों से भी पीछे नहीं हटते. कोटा शहर से पुलिसकर्मियों की दरियादिली का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसकी चारों तरफ वाहवाही हो रही है.
दरअसल कोटा के एक थाने के सफाईकर्मी की बेटी की शादी में 64 पुलिसवालों ने आर्थिक सहयोग किया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ सफाईकर्मी की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग किया बल्कि आगे भी सहयोग देने और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
थाना महावीर नगर का है मामला
महावीर नगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी रमेश चंद की लड़की की शादी में महावीर नगर थानाधिकारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा कुल 45501 रुपए कन्यादान के रूप में भेंट किये गए.
क्या बोले थानाधिकारी परमजीत सिंह
थानाधिकारी परमजीत सिंह का कहना है कि ये सफाई कर्मचारी हमारे यहां लम्बे समय से सफाई कार्य करता चला आ रहा है, आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के साथ ही यह व्यवहार कुशल भी है. ये भी हमारे परिवार का सदस्य है इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि उसकी बेटी के विवाह में हम हमारा धर्म निभाएं.
थानाधिकारी, एसआई और सभी कांस्टेबल ने दिया सहयोग
पहले तो केवल थानाधिकारी ने सफाईकर्मी को सहयोग राशि दी लेकिन इसके बाद एसआई और सभी कांस्टेबलों ने सफाईकर्मी की ओर मदद का हाथ बढ़ा दिया और इंसानियत की मिसाल पेश की. पुलिसकर्मियों ने सफाईकर्मी को आर्थिक सहयोग के साथ ही खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुएं भी शादी समारोह के लिए भेंट की हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा किसी की मदद करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी पुलिसकर्मी इस तरह की मदद करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में अभी जारी रहेगा आंधी-बारिश-ओलावृष्टि का दौर, IMD ने कहा- 2 मई से सक्रिय हो रहा...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)