Online Fruad In Kota: ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच ठगी करने वाले एक से बढ़कर एक ठगी के तरीके को निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में सामने आया, जब ठगी करने वालों ने मल्टीनेशनल कम्पनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को ही 40 लाख का चूना लगा दिया. इस वारदात का तरीका भी बिलकुल निराला है. पुलिस ने इस मामले में 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
असली आईफोन निकालकर रख देते थे कीपैड मोबाइल
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 24 मई 2022 को फरियादी जय चावड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा नाम का एक ग्राहक है जो कि फ्लिपकार्ट कंपनी में ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर किया. उसने अलग-अलग नंबरों से आईफोन मोबाइल आर्डर किए थे. लगभग सभी आर्डर प्रीपेड थे. इन सभी ऑर्डर की डिलीवरी ब्वॉय से डिलीवरी लेते समय इसने बॉक्स में से असली मोबाइल निकाल कर नकली डमी मोबाइल रख दिए और फिर ऑर्डर को कैंसिल कर दिया, इससे उसके पास असली आईफोन मोबाइल भी आ गए और फिर कैंसिल करने से उसका पैसा भी वापस आ गया है. इस तरह से उसने फ्लिपकार्ट कंपनी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है.
पुलिस गहनता से कर रही जांच और भी मामले खुलने की आशंका
इस मामले में भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. सिटी एसपी शेखावत ने बताया कि डीएसपी वृत द्वितीय कालूराम वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी लक्ष्मी चंद वर्मा के नेतृत्व में एएसआई चौथमल, बृजलाल, हेड कांस्टेबल रणजीत, कांस्टेबल भरत कुमार, देवीलाल, मोहित की टीम गठित की गई. एकत्र सूचना एवं तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल कर आरोपियों की तलाश की और आरोपी राहुल सिंह, दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा, अजयकांत कटारिया, सुनील नायक देवी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी डिलिवरी बॉय को देता था 4 से 5 हजार रुपए
थाना प्रभारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया कि आरोपी दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा फ्लिपकार्ट आईडी से आईफोन आर्डर करता था, जिसका प्रीपेड पेमेंट करता था, इसी के साथ जिस शहर में डिलीवरी लेनी होती थी वह शहर के फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को अपने पक्ष में लेता था और उसे 4 से 5 हजार रुपए का लालच देता था, और कहता था कि आर्डर किए गए आईफोन के बॉक्स को 1 घंटे के लिए मुझे दे. डिलीवरी ब्वॉय से फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉक्स ले लेता था, उसमें से ओरिजिनल आईफोन निकालकर डमी फोन रख देता था. इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर पार्सल को जमा कराने की सूचना लेकर स्वयं द्वारा फ्लिपकार्ट पर आर्डर किए गए आईफोन की डिलीवरी को कैंसिल करने का मैसेज करता था, जिससे दिलीप स्वामी उर्फ माही शर्मा के खाते में पैसे जमा हो जाते थे और असली आईफोन भी प्राप्त कर लेता था.