Kota News: गैंगवार में मारे गए रणवीर चौधरी का हत्यारा हारुन गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित
Kota Crime News: कोटा पुलिस ने रणवीर चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इस क्रम में चार में से दो फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Kota News: भानू प्रताप गैंग और शिवराज सिंह गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कई लोगों की जान जा चुकी है. इसी वर्चस्व की लड़ाई में रणवीर सिंह चौधरी (Ranveer Singh Chaudhary) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. दोनों ही पक्ष के आधा दर्जन के करीब लोगों की अब तक हत्याएं हो चुकी हैं. ऐसे में कोटा (Kota) पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार वर्ष से फरार 25 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर हारुन मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. ये चार साल से पुलिस को चकमा दे रहा था और ठिकाने बदल रहा था.
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 22 दिसंबर 2019 को आरकेपुरम थाना क्षेत्र में श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास रणवीर चौधरी की हत्या कर दी गई थी. कोटा पुलिस ने पीर मोहम्मद (52),मोहम्मद अनीस (33) शिवराज सिंह उर्फ कालिया (50)लोकेश सोनी उर्फ कालू पुत्र मांगीलाल (40) गौरव शर्मा उर्फ गोलू उर्फ छोटू (28), शराफत अली (49), विक्रम सिंह (40) मोहम्मद मंसूर (30), रशीद अहमद (38) को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सनसनीखेज हत्याकांड में चार बदमाश चल रहे थे फरार
एसपी चौधरी ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में चार आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी काफी समय से तलाश की जा रही थी. 7 अप्रैल 2023 को जयपुर ग्रामीण पुलिस ने उप निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम ने मामले में 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी मनीष सारडीवाल को गिरफ्तार किया था. मामले में हारून मोहम्मद, अजय सिंह, महेश की तलाश की जा रही थी. उनके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवाए जा चुका था. पुलिस ने सभी के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने हारून को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी उससे रणवीर चौधरी हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि वह इस घटना को कई बड़े खुलासे कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Asaram News: बलात्कार के दोष में सजा काट रहे आसाराम को मिली जमानत, जानें जेल से रिहा होंगे या नहीं