Rajasthan News: पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और अमीन पठान के खिलाफ कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता 4 जून के बाद सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि दोनों नेता बीजेपी से कांग्रेस में आये हैं. 


कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा कि राजनैतिक द्वेष में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में रहने पर प्रहलाद गुंजल और अमीन पठान से आपत्ति नहीं थी. उन्होंने दस्तावेज होने के बावजूद क्रेशर सीज करने की कार्रवाई की गयी.


4 जून का है इंतजार
राखी गौतम ने कहा कि बीजेपी की कोटा से जमीन खिसक रही है. चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया गया. कार्यकर्ताओं के घर तक पुलिस पहुंच गयी. अब 4 जून का इंतजार है. कांग्रेस के देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कार्रवाई को निंदनीय बताया. 


बीजेपी में रहते नहीं हुई नहीं हुई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि भेदभावपूर्ण तरीके से प्रशासन ने क्रेशर सीज करने की कार्रवाई की. क्रेशर को शुरू करने से पहले एनओसी लेनी होती है. उन्होंने कहा कि 2032 तक क्रेशर संचालित करने के दस्तावेज पास हैं. दस्तावेज होने के बावजूद कार्रवाई की जा रही है. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी में रहते अमीन पठान पर कार्रवाई नहीं हुई.


प्रहलाद गुंजल और अमीन पठान के मुद्दे पर एकजुट कांग्रेस
कांग्रेस में आने के बाद मकानों को जबरन अल सुबह तोड़ा गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप ठाकुर ने बीजेपी की दोहरी नीति पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जानेवालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. ईडी, सीबीआई का दबाव डालकर विरोधियों को बीजेपी में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय का नाम परिवर्तन निदेशालय कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रहलाद गुंजल के क्रेशर से जुड़े कागजात विभाग ने बनाए हैं.


मतों की गिनती के बाद कार्यकर्ता ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
2015 से क्रेशर संचालित हो रहा है. उस समय सरकार बीजेपी की थी. 9 वर्ष से सभी विभाग कार्य रहे हैं. केशवराय पाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कांग्रेस से बीजेपी में जानेवालों पर ईडी, सीबीआई की कार्रवाई की मांग की. प्रहलाद गुंजल और अमीन पठान के कांग्रेस में आने के साथ कार्रवाई शुरू हो गई. प्रदेश सचिव मंजूर तंवर ने कहा कि आचार संहिता के कारण धरना प्रदर्शन नहीं हो रहा है. मतगणना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता झुकने और डरने वाले नहीं हैं. तंवर ने आरोप लगाया कि मतगणना में गड़बड़ी की साजिश रची जा रही है. राजस्थान में गर्मी का टॉर्चर, फलोदी में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले तीन-चार दिन कैसा रहेगा मौसम?


ये भी पढ़ें: राजस्थान में अवैध जब्ती का टूटा रिकॉर्ड, लोकसभा चुनाव के दौरान इतने हजार करोड़ रुपये जब्त