Agniveer Bharti In Kota: सेना में भर्ती के लिए कोटा (Kota) में आज से युवाओं की दौड़ होगी. इसके लिए सेना ने जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. अतिरिक्त कलेक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, सेना भर्ती निदेशक कर्नल इन्द्रजीत सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में आठ जुलाई तक आयोजित की जा रही सेना अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का निरिक्षण कर उसे अंतिम रूप दिया.
इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि सेना भर्ती केन्द्र द्वारा आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती में संबंधित विभाग द्वारा दिए दायित्वों का गुणवत्ता के साथ निर्वहन किया जाएगा. सेना द्वारा भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि बारिश के मौसम में अन्य जिलों से आने वाले युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भर्ती के दौरान साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, युवाओं के आवागमन और उनके भोजन आदि की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं.
17 जिलों के युवाओं का होगा टेस्ट
वहीं सेना भर्ती निदेशक कर्नल इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि 17 जिलों के अभ्यर्थी अलग-अलग तारीखों को दौड़ में भाग लेने के लिए आएंगे. सफल अभ्यर्थी अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे. आठ जुलाई को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा. उन्होंने विभागवार सेना भर्ती के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हर दिन रात के समय ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो जाएगा. दौड़ में विफल रहने वाले अभ्यर्थियों को समय पर वापस गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी.
सिंथेटिक ट्रैक पर होगी दौड़
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल स्टेडियम के बाहर तैनात रहेगा. संबंधित विभागों के अधिकारी स्टेडियम के आस-पास पहचान पत्र लेकर आएं. इस दौरान अनावश्यक नागरिकों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस बार सेना भर्ती अग्निवीर में भाग लेने वाले युवाओं की दौड़ श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर होगी, जबकी इससे पहले ग्राउंड पर दौड़ हुई थी.
बता दें अभ्यर्थियों को सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालना करते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. सेना भर्ती निदेशक कर्नल इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. किसी भी युवा के साथ भेदभाव नहीं होगा. उन्होंनेअग्निवीर भर्ती के लिए आने वाले युवाओं से आव्हान किया है कि, वो किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएं. साथ ही दलालों और भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें. सेना भर्ती कार्यालय के निर्देशों का पालन करें.
Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर सीएम गहलोत को घेरा, पूछे ये 6 सवाल