Kota News Today: कोटा में एयरपोर्ट नहीं होने से विकास की गति धीमी होती जा रही है. बड़े बिजनेस ग्रुप और इंडस्ट्रीय यहां नहीं आ पा रहे हैं. यहां आने के लिए पहले जयपुर या उदयपुर आना पड़ता है और उसके बाद सड़क मार्ग से को आना पड़ता है. एयरपोर्ट के विकसित होने पर यहां अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां के लोकेशन, चंबल, खूबसूरत जंगल, पुरातत्व विभाग के संरक्षित पुराने महल, बावड़ी, तालाब, झरने, वाटर स्पोर्ट्स, पशु पक्षी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.


इसके अलावा घड़ियाल सेंचुरी, डैम, धार्मिक स्थल जैसे दर्जनों स्थान हैं, जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. मशहूर फिल्म निर्देशक विक्की राणावत ने कोटा में फिल्म की लोकेशन देखी और आश्चर्य व्यक्त किया कि इतना सुंदर शहर बड़े पर्दे पर आने से बच कैसे गया. 


'पर्यटन में पहचान बना रहा कोटा'
फिल्म निर्देशक विक्की राणावत ने बताया कि बड़े पर्दे के लिए बड़े बजट की फिल्म कोटा में जल्द शुरू करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा, "कोटा जैसा खूबसूरत शहर पहले नहीं देखा. कोटा पर्यटन नगरी के रूप में अपनी पहचान बनाता जा रहा है."


विक्की राणावत ने कहा, "मैं कोटा पहले भी आ चुका हूं, लेकिन पहेल के कोटा और अभी के कोटा में जमीन आसमान का अंतर है. कोटा को इतना खूबसूरत शहर हो गया है, जैसा विदेशों में देखने को मिलता है." 


फिल्म निर्देशक विक्की राणावत ने कोटा में फिल्म के लोकेशन देखने के दौरान यहां के वातावरण की भी खूब सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा, "यहां पर बड़े बैनर के फिल्म की शूटिंग करने के लिए पर्याप्त संसाधन और अच्छे लोकेशन हैं." 


चंबल रिवर फ्रंट शूटिंग के लिए अद्भुत
विक्की राणावत ने कहा, "यहां जल जंगल, जमीन, कोटा के प्रमुख चौराहे, मंदिर मठ और सभी तरह के लोकेशन हैं." उन्होंने कहा कि इन सभी में सबसे खूबसूरत चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क है, यहां एक ही जगह पर कई तरह के शूट हो सकते हैं. 


उन्होंने कहा कि जल्द ही कोटा में शूटिंग की जाएगी, हालांकि इसमें सिर्फ एक ही समस्या है- एयरपोर्ट का. बिना एयरपोर्ट के यहां फिल्म के लिए बड़ी टीम लाना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन फिर भी प्रयास किया जाएगा. 


'एयरपोर्ट के अभाव में दिक्कत'
इस मौके पर विक्की राणावत ने केडीए के अधिकारियों, लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल के साथ लोकेशन देखी. सुभाष सोरल ने कहा कि कोटा में कई कलाकार, निर्देशक और अन्य टीम आ रही हैं, लेकिन एयरपोर्ट के अभाव में दिक्कत आती है. 


लाइन प्रोड्यूसर सुभाष सोरल ने कहा कि इस बार कई बड़े बैनर के कलाकार और डॉयरेक्टर प्रोड्यूसर यहां आएंगे. उन्होंने कहा, "कई लोगों से बात चल रही है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो यहां जल्द ही बड़ी फिल्म की शूटिंग होगी और स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा."  


ये भी पढ़ें: Rajasthan: पहले छावनी में तब्दील हुआ पूरा गांव, फिर धूम-धाम से निकली दलित भाई-बहन की बिंदौरी