Kota Crime News: दिल्ली (Delhi) की एक महिला एएसआई रिश्वत लेने कोटा (Kota) पहुंच गई. वह केस को कमजोर करने की एवज में 50 हजार रुपये मांग रही थी. इसपर परिवादी ने कोटा एसीबी (ACB) में शिकायत दर्ज कराई. मामला स ही पाए जाने पर महिला एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. यह महिला अधिकारी इतनी शातिर थी कि उसने परिवादी को रेलवे स्टेशन बुलाया और ट्रेन में बैठी रही. जब ट्रेन चलने लगी तब रिश्वत (Bribe) के पैसे लिए. हालांकि वह एसीबी की नजरों से बच नहीं पाई.


फरियाद आशीष सैनी ने  15 नवंबर 2022 को एसीबी कार्यालय कोटा पर उपस्थित होकर एक हस्तलिखित प्रार्थना पत्र पेश किया. उसने अपनी शिकायत में कहा, 'मुझ पर मेरी पत्नी सविता शर्मा ने पुलिस थाना मानसरोवर पार्क में एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था. उस मुकदमें में रेखा सिंह जांच अधिकारी थी, उन्होंने मुझे फोन करके दिल्ली बुलाया था. मैं और मेरे मामा का लड़का अभिषेक सुमन दिल्ली मानसरोवर पार्क थाने में रेखा सिंह से मिले थे, तो रेखा सिंह ने मुझ पर 50 हजार रुपए रिश्वत में देने का दबाव बनाया. मैंने एटीएम से निकालकर 14 हजार रुपए रेखा सिंह को दिए थे और शेष 36 हजार रुपए रिश्वत राशि लेने के लिए रेखा सिंह ने कोटा आने की बात कही. मैं रेखा सिंह को रिश्वत नहीं देना चाहता हूं, मेरी उनसे कोई पुरानी रंजिश और लेन-देन बकाया नहीं है, में रेखा सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकडवाना चाहता हूं.'


एसीबी की टीम ने रंगे हाथों एएसआई को पकड़ा
रेखा सिंह 25 मई 2023 को ट्रेन से दिल्ली से कोटा आई. परिवादी आशीष सैनी के घर पंहुची. केस कमजोर करने के लिए 36 हजार रुपए बकाया राशि की मांग की, जिस पर परिवादी आशीष सैनी ने एसीबी कोटा को रिश्वत मांगने की जानकारी दी. उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि एसीबी ने आरोपी  को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए ट्रैप लगाया.रेखा परिवादी को साथ लेकर रेलवे स्टेशन कोटा पहुंची. दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गई और जैसे ही ट्रेन रवाना हुई तो परिवादी से रिश्वत के पैसे ले लिए. इसके बाद एसीबी ने आरोपी रेखा को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: चोरी छुपे नाबालिग पत्नी से मिलने पहुंचे जमाई राजा, चोर समझकर गांव के लोगों ने पीटा