कोटा में विशेष पहल, खुदकुशी रोकने के लिए पीजी संचालकों को फ्री बांटे गए एंटी हैंगिग डिवाइस
Kota News: सर्वे में लगातार सामने आ रहा है कि कई पीजी हॉस्टल में एंटी हैगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई है. जिला प्रशासन की टीम लापरवाही पर लोगों को समझाने के साथ चेतावनी भी दे रही है.
Rajasthan News: कोटा शहर की अर्थव्यवस्था में कोचिंग का अहम योगदान है. लाखों छात्र आईआईटी और नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए हर साल कोटा आते हैं. कोचिंग का हब कोटा खुदकुशी के कारण सुर्खियों में भी रहता है. खुदकुशी की बढ़ती घटनाओं ने परिजनों के साथ प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है.
ऐसे में सुसाइड को रोकने के लिए भामाशाहों ने सार्थक प्रयास किया है. पीजी संचालकों को एंटी हेैंगिंग डिवाइस मुफ्त में बांटा गया है. दूसरी ओर हॉस्टल ऐसोसिएशन भी अपनी ओर से पहल की है. बच्चों को तनाव से बाहर लाने और सुरक्षा उपलब्ध कराने के पूरे इंतजाम कर रहा है.
सर्वे के दौरान सामने आ रहा है कि कई पीजी हॉस्टल में एंटी हैगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई है. प्रशासन की टीम संचालकों को समझाने के साथ चेतावनी दे रहा है. बाजार में एंटी हैंगिंग डिवाइस की कमी चिंता का विषय बन रहा था. ऐसे में बारां रोड स्थित कोरल पार्क क्षेत्र में पीजी संचालित करने वालों को भामाशाहों की तरफ से एंटी हैंगिंग डिवाइस निशुल्क वितरित की गई. व्यवसायी सुनील अग्रवाल और नीरज जैन ने एंटी हैंगिंग डिवाइस वितरण के लिए उपलब्ध करवाई है.
एंटी हैंगिंग डिवाइस से रोका जा सकता है सुसाइड
सुनील अग्रवाल ने बताया कि छात्रों को बेहतर और सुरक्षित माहौल देने में समझौता नहीं करना चाहिए. आस-पास के सभी पीजी संचालकों से अपने-अपने घरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने का आग्रह किया गया है. अभी 500 एंटी हैंगिंग डिवाइस वितरित की जा रही है. जरूरत पड़ने पर और अधिक बांटी जाएगी. एंटी हैंगिंग डिवाइस वितरण कोरल पार्क के गेट नं. 2 पर किया गया.
लिफ्ट, CCTV, कोच गाइडेंस सिस्टम और वाई-फाई, डिजिटल टेक्नोलॉजी के विस्तार से रेलवे दे रहा ये सुविधाएं