Kota Crime: कोटा शहर में क्राइम बढ़ता जा रहा है और दिन दहाडे ही चाकूबाजी की घटनाएं होना आम बात हो गई है. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के सूरजपोल गेट के पास कुछ लोगों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. वह लहूलुहान हो गए और वहां भीड़ लग गई. उनकी गर्दन और पेट पर चाकू लगा है. चाकू मारने के बाद हमलावर को लोगों ने पकड लिया और चाकू छीन लिया.


चूहे पकड़ने का पिंजरा लेने गए थे बाजार
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक पर बीच बाजार हमला होने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी को डिटेन कर लिया गया है. कैथूनीपोल थानाधिकारी अनिल कुमार टेलर ने बताया कि इस हमले में वाहिद मुल्तानी को चोट लगी है. उनका मेडिकल कराया जा रहा है, शिकायत के आधार पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वाहिद मुल्तानी के पुत्र जियाउल ने बताया कि वह चूहे पकड़ने का पिंजरा लेने गए थे तभी उन पर हमला किया गया.


लोगों ने स्कूटी सवार को पकड़ लिया
बेटे जियाउल ने बताया कि उसके पिता अब्दुल वाहिद मुल्तानी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और लम्बे समय से बीजेपीमें कार्य कर रह हैं, वर्तमान में वह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक हैं. इस बात पर कुछ कट्टरपंथी रंजिश रखते हैं और यह रंजिश पांच साल से रख रहे हैं.


पहले मेरे भाई को चाकू मारा जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है और अब मेरे पिता पर हमला किया है. सूरज पोल गेट के पास पड़ोसी अब्दुल पठान ने अपने साथियों के साथ पिता पर हमला कर दिया किया. राहगीरों ने पड़ोसी को पकड़कर चाकू नीचे फेंक दिया. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भी पकड़कर ले गई. वहीं घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें-राजस्थान के राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी की 'विधायकी' खतरे में? हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस