Eid-al-Adha Mubarak 2024: कोटा शहर में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, ईद की नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे का ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान पारम्परिक परिवेश में मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह पहुंचे जहां सबसे पहले ईद की नमाज अदा कर परवरदिगार का शुक्रिया अदा किया गया. 



कोटा के शहर काजी जुबेर अहमद ने ईद की नमाज अदा करवाई और अपनी तकरीर में नेकी की राह पर चलने का संदेश दिया. उन्होंने सभी को आव्हान किया कि वह जरूरतमंदों तक ईद की खुशियां पहुंचाएं. इस दौरान मुल्क में अमन शांति के लिए भी दुआ की गई.


प्रशासन ने मुस्लिम समाज को दी मुबारकबाद
कोटा में सालों से परंपरा चली आ रही है कि ईद की नमाज के बाद सबसे पहले प्रशासन की और ईद की शुभकामनाएं शहर काजी को दी जाती है. कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी और शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने ईदगाह के पास किशोरपुरा थाने पर पहुंचकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर शहर काजी जुबेर अहमद ने भी कोटा शहरवासियों को मुबारकबाद दी.


कोचिंग कर रहे हजारों बच्चे भी मनाते हैं ईद
कोटा शहर में दूर दराज से यहां कोचिंग के लिए मुस्लिम समाज के हजारों बच्चे आते हैं, ऐसे में उन्हें अपनापन मिले, परिवार से दूर रहकर भी उन्हें ईद की खुशियां मिले इसी उद्देश्य से उनके लिए सामूहिक स्नेह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और उन्हें ईद पर मुबारकबाद दी जाती है, उनकी खुशियों में शामिल होते हैं. कोटा नगर निगम कोटा उत्तर के उप महापौर सोनू कुरैशी ने बताया कि यह कार्यक्रम सालों से आयोजित किया जाता है जिसमें कोटा से बाहर के बच्चों को ईद की नमाज अदा करवाई जाती है और उन्हें भोजन करवाकर अपने परिवार सा माहौल देने का प्रयास किया जाता है.


ये भी पढ़ें: Yoga Day 2024: भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संगठनों को दी गई जिम्मेदारी