Ameen Pathan Arrested: राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव आमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद रोष बढ़ता जा रहा है, कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. जहां आमीन पठान रहते हैं वहां के बाजार आज सुबह से ही बंद है. लोगों ने विरोध स्वरूप बाजारों को बंद कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान की गिरफ्तारी का विरोध कोटा शहर में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक सड़कों पर आ गए हैं. भजन लाल सरकार का पुतला जलाया गया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के पदाधिकारियों ने कॉमर्स कॉलेज रोड़ पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया. कार्यकर्ताओं ने भजन लाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजनीति के चलते झूठे मुकदमें में फंसाया
कांगे्रस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आमीन पठान को झूठे प्रकरण में फंसाया गया है. पूर्व पार्षद जिग्नेश शाह ने कहा कि अमीन पठान को बीजेपी के दबाव में झूठा फंसाया जा रहा है. राजनैमिक द्वेश्ता निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन व सरकार को बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी लड़ाई लड़ना जानता है.
दबाव, गिरफ्तारी या अन्य किसी भय से कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को तेज किया जाएगा और आवश्यकता हुई तो पूरे प्रदेश में भजन लाल सरकार का विरोध किया जाएगा.
आमीन पठान के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज
वन विभाग की जमीन पर कब्जा तथा अधिकारियों के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के मामले में अमीन पठान (55) पुत्र अमीर मोहम्मद, निवासी सरकारी स्कूल के पास झालावाड़ रोड अनंतपुरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली सहित गंभीर धाराओं के 18 प्रकरण दर्ज हैं.
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि शीघ्र ही वन विभाग एवं नगर विकास न्यास से समन्वय स्थापित कर प्रशासन द्वारा वन विभाग की चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. थाना अनन्तपुरा कोटा शहर में प्रकरण सं. 107/2024 धारा 332, 353, 504, 506 भा.दं.स. में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: उदयपुर और चित्तौड़गढ़ सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां के मुद्दे, वोटर्स, समीकरण समेत सब कुछ