Kota Firing: फायरिंग में बाल-बाल बचे BJP नेता, शोरूम के काउंटर में लगी गोली, विरोध में बाजार बंद
Rajasthan Crime News: कोटा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीजेपी नेता पर चलती बाइक से फायरिंग कर सनसनी मचा दी. गनीमत रही गोली शोरूम के काउंटर पर लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
Kota Firing: बीजेपी नेता पर फायरिंग के विरोध में आज कनवास कस्बा बंद रहा. व्यापारियों ने मीटिंग कर गुरुवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया. बता दें कि देर रात कोटा ग्रामीण के कनवास में बीजेपी नेता सरेआम गोलियां बरसाईं. गनीमत रही कि फायरिंग में बीजेपी नेता बाल-बाल बच गए. बंदूक की गोली शोरूम के काउंटर में लगी. बीजेपी नेता कौशल सोनी का ज्वेलरी और बाइक का शोरूम है.
शोरूम पर कौशल सोनी भाई के साथ बैठे थे. अचानक बाइक पर आए दो बदमाशों ने चलती बाइक से फयरिंग कर सनसनी फैला दी. शोरूम के काउंटर पर गोली लगने से बीजेपी नेता फायरिंग की घटना में बच गए. उन्होंने आरोप लगाया कि बाइक पर शकील और अतीक थे.
बीजेपी नेता पर फायरिंग के विरोध में बाजार बंद
दोनों बदमाश पहले भी चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों का आतंक शोरूम तक ही नहीं थमा. उन्होंने आगे जाकर बस स्टैंड पर भी फायरिंग की. फायरिंग की घटना से व्यापारियों में दहशत बैठ गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. गुरुवार को व्यापारियों ने बीजेपी नेता पर फायरिंग के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया. सनसनीखेज घटना की खबर पाकर पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी पहुंचे. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. बीजेपी नेता कौशल सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बदमाश अतीक और शकील के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाजार बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कनवास कस्बा में करीब साढे तीन सौ व्यापारी बदमाशों से परेशान हैं. व्यापारियों ने चेतावनी दी है की आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा. कनवास एसएचओ कल्याण ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.