Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने उनकी विधानसभा में लग रहे महंगाई राहत कैम्प (Inflation Relief Camp ) को बंद करा दिया. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सामान उठाकर ले जाने की हिदायत दी. उन्होंने वहां धरना दिया और कहा कि राजस्थान प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप सोमवार से शुरू हो गए हैं. कैंप लगने से राजनीतिक सियासत भी गरमाने लगी है.


जानकारी हो कि बीजेपी द्वारा महंगाई राहत कैंप का खुलकर विरोध किया जा रहा है. रामगंजमंडी में सोमवार को महंगाई राहत कैंप में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने पार्टी समर्थकों के साथ पहुंच कर हंगामा कर दिया. बीजेपी विधायक ने कैंप कर्मियों के सामान उठाकर ले जाने को कहकर कैंप को बंद करवा दिया. इसके बाद विधायक ने अधिकारियों को राहत नहीं देने और भीड़ जमा करने पर जमकर फटकार लगाई. 


विधायक ने बंद कर उठा लिया लैपटॉप
इसके बाद राहत कैंप फिर से शुरू करने पर विधायक ने कैंप स्टोर में पहुंच कर लैपटॉप को बंद कर उठा लिया. बीजेपी विधायक दिलावर के नेतृत्व में महंगाई राहत कैंप को लेकर कैंप के बाहर विधायक सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी धरना दिया. इसके बाद विधायक उंडवा ग्राम में चल रहे प्रशासन गांव के संग शिविर और राहत कैंप में पहुंचे. उन्होंने वहां भी अधिकारियों और विभागीय कर्मियों से राहत कैंप को लेकर सवाल जवाब किए.


जनता को दी ये जानकारी
रामगंजमंडी नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 व 2 का महंगाई राहत कैंप खैराबाद चौराहे पर स्थित सामुदायिक भवन में चल रहा था. दोपहर 12 बजे विधायक मदन दिलावर ने कैंप के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कैंप का विरोध कर धरना दिया. इसके बाद समर्थकों के साथ कैंप में पहुंच कर कैंप कर्मियों से सामान हटाने और कैंप बंद करने की चेतावनी भी दी. कैंप में लाभ लेने आए लोगों को राज्य सरकार की नीतियों और विफलता की जानकारी दी. 


विधायक ने लगाए ये आरोप
विधायक ने कहा कि कई महिलाएं सुबह से ही लाईन में लगी हुई हैं. दो घंटे इंतजार के बाद पता चल रहा है कि खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत निशुल्क मिलने वाले गेंहू का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. महिलाएं घर परिवार का काम छोड़ कर लाइन में लगने से परेशान हो रही हैं और अधिकारी कूलर में बैठ कर टाइम पास कर रहे हैं. इसके बाद विधायक ने शिविर स्थल पर मौजूद सरकार के विभिन्न विभागों के डेस्क पर जाकर राहत कैंप की जानकारी पर कटाक्ष किए.


"रजिस्ट्रेशन के नाम पर कर रहे परेशान"
विधायक मदन दिलावर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप के नाम से विभाग के अधिकारियों का टाइम जाया हो रहा है और आमजन को परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने घोषणा में यह नहीं कहा था कि तुम्हारा रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का लाभ देंगे. प्रधानमंत्री जी की योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है. इसमें कोई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नहीं है. गहलोत सरकार रजिस्ट्रेशन के नाम पर आमजन और ग्रामीणों के साथ छलावा कर रही है.


विधायक के सपोर्ट में आईं महिलाएं 
विधायक मदन दिलावर के पालिका के राहत कैंप में हंगामे के दौरान महिलाओं ने भी उन्हें सपोर्ट किया. ण्क महिला विमला बाई ने बताया कि सुबह से ही गेंहू के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़ी हैं. विधायक ने पूछा जब अधिकारियों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. ऐसे में 3 घंटे तक लाइन में खड़े हैं.  


यह भी पढ़ें : Rajasthan Elections: मेवाड़ की मुख्य उदयपुर सीट के एक और दावेदार? बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को मिला न्योता