World Blood Donor Day 2024: विश्व रक्तदाता दिवस पर कोटा शहर में आज कई कार्यक्रम आयोजित हुए. शिक्षाविद् दिनेश विजय ने रक्तदान विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को रक्तदान का महत्व बताया जाये. 100 बार से भी अधिक बार रक्तदान कर चुके भुवनेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम में गांव के लिए दो से पांच वालिंटियर को शामिल किया गया है.


व्हाट्सएप ग्रुप में रक्तदान का संदेश भेजा जाएगा. वालिंटियर ब्लड कैंप आयोजित लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि कोटा में स्वैच्छिक ब्लड डोनेट 80 प्रतिशत से अधिक लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि कोटा शहर रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी है. शादी समारोह, बर्थडे, पुण्यतिथि, वैवाहिक वर्षगांठ पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं. कई बार देखने में आया कि शादी समारोह चल रहा है और दूसरी तरफ रक्तदान की टेबल लगी है. भुवनेश गुप्ता ने मांग की कि रक्तदान करने की मुहिम को सरकार बढावा दे.


रक्तदान को विषय के तौर पर शामिल करने की मांग


योग दिवस, पर्यावरण दिवस और अन्य दिवस को सरकार बढ़ावा देती है. ऐसा ही रक्तदाता दिवस पर भी कार्यक्रम होना चाहिए. सरकार ब्लड डोनर्स को छुट्टी देकर प्रोत्साहित कर सकती है. लोगों की आईडी या दस्तावेज पर ब्लड ग्रुप होना चाहिए. जगह-जगह रक्तदान की अहमियत वाले स्लोगन होने चाहिए. दिनेश विजय ने कहा कि रक्तदान के लिए अधिक से अधिक जागरूकता एवं प्रोत्साहन की आवश्यकता है. राज्य और केन्द्र सरकारें भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें.


सरकार इस तरह भी कर सकती है व्यापक प्रचार प्रसार


रेल और बस के टिकट पर भी रक्तदान का संदेश होना चाहिए. बस या ट्रेन के अंदर स्लोगन हो. सोशल मीडिया पर और अखबारों के माध्यम से भी सरकार रक्तदान का प्रचार प्रसार करे. सिनेमा हॉल, मैसेज, ऑडियो कॉल के माध्यम से भी रक्तदान का संदेश दिया जाये.


टीवी, यूट्यूब चैनल पर भी विज्ञापन जारी किए जाएं. भुवनेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों को जागरूक करने के लिए एक टीम स्कूलों में मोटिवेशन लेक्चर दे रही है. कोटा में कोचिंग छात्रों के साथ फैकल्टी को भी जोडा जा रहा है. कोटा में रहते हुए कोचिंग छात्र नियमित रक्तदाता बन रहे हैं. एक टीम निगेटिव ग्रुप के डोनर्स का डेटा कलेक्ट करती है. 


सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, इस नौकरी की भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण