Rajasthan Crime News: युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग की लत इस कदर बढ़ती जा रही है कि वह पैसा हारने के बाद अपराध की दुनिया की ओर रुख कर रहे हैं या पैसा कमाने के लिए नई-नई योजना बनाते हैं. ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है, जब एक युवक ऑनलाइन गेमिंग में 40 हजार रुपये हार गया. उसे पैसे की जरूरत होने पर उसने स्वयं के अपहरण की साजिश रची और परिजनों को अपने किडनैपिंग के फोटो भेज दिए. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और महज 24 घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया.


कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 2 जुलाई को फरियादी भोजराज निवासी जगपुरा कोटा ने थाना रानपुर कोटा पर अपने बेटे सूरज गोचर के घर से बिना बताए गायब होने की रिपोर्ट दी थी. गुमशुदा सूरज गोचर की तलाश के दौरान उसके पिता ने फोटोग्राफ और चैटिंग उपलब्ध करवाते हुए सूचना दी कि मेरे बेटे सूरज के व्हाट्सअप नंबर से अज्ञात व्यक्ति फोटो भेज रहा है, जिसमें उसका मुंह रूमाल से बंधा हुआ है. साथ ही हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं. वहीं बेटे सूरज को छोड़ने के बदले 2 लाख रुपये देने की मांग करते हुए चैटिंग कर रहा है.


इस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के सुपरविजन में टीम की ओर से गुमशुदा सूरज गोचर की तलाश करते हुए तकनीकी संसाधनों के अलावा आम सूचना संकलन करते हुए 24 घंटों के अंदर जयपुर रेलवे स्टेशन से प्राप्त किया गया.


फोन में टाइमर लगाकर खींचे फोटो 


डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गुमशुदा सूरज गोचर से किडनैपिंग की घटना के संबंध में जांच की गई तो सामने आया कि सूरज गोचर ने इंस्टाग्राम ऐप पर ऑनलाइन गेम का विज्ञापन देखकर मंत्री मॉल गेम खेलना शुरू किया, जिसमें पह 40 हजार रुपये हार गया. उसने घर वालों से रुपये प्राप्त करने का प्लान क्राइम पेट्रोल सीरियल देखते हुए बनाया.


युवक कोटा से जयपुर जाकर एक हॉस्टल में रुका. फिर अपने फोन में टाइमर सेट करके अपना मुंह रूमाल से बांधा और हाथ पीछे करते हुए कमरे के बंद गेट के पास लेट गया. इसके बाद खुद को किडनैप होना बताने के लिए फोटो खींच परिजनों को व्हाट्सअप नंबर पर भेज दिया. साथ ही चैटिंग करते हुए 2 लाख रुपये फिरौती की मांग की. जांच के बाद किडनैपिंग की पूरी कहानी झूठी और मनगढंत निकली.


ये भी पढ़े: Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग करने आए भोले बाबा पर भरतपुर में भी दर्ज हुआ था केस, जानें- क्या था मामला?