Talent of Rajasthan: कोटा के युवा एक्टिंग में भी कर रहे हैं कमाल, महावीर बसवाल ने तय किया है केटरिंग से एक्टिंग तक का सफर
Kota News: महावीर बसवाल ने बताया कि उनके पास फिल्मों से भी ऑफर आ रहे हैं, लेकिन जब तक उन्हें कोई अच्छा रोल या बड़ा बैनर नहीं मिलेगा, वह आगे इसी तरह अपने सॉग्स रिलीज करते रहेंगे.
Talent of Kota: यदि आप में प्रतिभा है तो वह उभर कर सामने आ ही जाती है. टैलेंट को किसी भी सूरत में दबाया नहीं जा सकता. कितनी ही विपरीत परिस्थितियां क्यों न हों कला अपने मुकाम तक पहुंच ही जाया करती है. विपरीत परिस्थितियों में भी कला निखर कर सामने आती है. कोटा का एक होनहार एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर महावीर बसवाल इसका उदाहरण है. महावीर ने अपने गानों के माध्यम से नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. आकाशवाणी कॉलोनी निवासी महावीर बसवाल पिछले एक साल से एक्टिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इतनी कम उम्र और कम समय में उन्होंने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.
महावीर बसवाल का नया गाना कब आया
महावीर बसवाल का ताजा पंजाबी गाना 'कार बालमा' 26 मई को ही रीलीज हुआ है. यह युवाओं और गीत-संगीत प्रेमियों को बेहद ही पसंद आ रहा है. अब तक इस गाने पर लाखों लोगों ने अपने कमेंट्स और लाइक्स दिए हैं. रीलीज के बाद से ही हजारों की संख्या में लोगों ने इस गाने पर अपनी रील तैयार कर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.इस गाने में लीड रोल में आंचल गोस्वामी उनके साथ दिखाई दे रही हैं. सिंगर कोमल चौधरी, प्रोजेक्ट आमीन बरोडी और संगीत अरविंद जांगिड़ ,डायरेक्टर गौरव जाट का भी इस सॉन्ग के सुपरहिट होने में अहम रोल है.
मां ने मजदूरी कर पाला, पिता को ठीक से भी देखा नहीं
महावीर बसवाल ने बताया कि उनके पिता भंवर लाल का करीब 30 साल पूर्व ही ट्रक दुर्घटना में निधन हो गया था.उस समय वह बहुत छोटे थे. उन्होंने पिता को ठीक से देखा भी नहीं था. उनकी मां ने खेतों में मेहनत-मजदूरी कर उन्हें पाल-पोस कर बड़ा किया है. इन बदहाल स्थिति में जीवन व्यतीत करने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और निरंतर आगे बढ़ते चले गए.कोरोना काल में उन्होंने घर बैठे कुछ रील बनाई, जो लोगों को बेहद पसंद आई.इस पर लोगों ने कहा कि आप में अद्भुत कला है इसका उपयोग करें.
उसके बाद उन्होंने एक राजस्थानी गाना 'डार्लिंग सॉन्ग' बनाया जो लोगों को बेहद पसंद आया. एक नवंबर 2022 को पहला गाना रिलीज हुआ जो सुपर डुपर हिट रहा. दूसरा गाना 'तेरा यार..' भी लोगों को बेहद पसंद आया. उसके बाद उनका तीसरा गाना 'कार बलमा' 26 मई को रिलीज हुआ है.इस पंजाबी सांग की शूटिंग चंडीगढ़ में की गई है.इस गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. देश दुनिया में यह गाना धूम मचा रहा है. इस गाने पर अब तक हजारों रील बन चुके हैं.
फिल्मों में काम करने के भी ऑफर मिले
महावीर बसवाल ने बताया कि उनके पास फिल्मों से भी ऑफर आ रहे हैं, लेकिन जब तक उन्हें कोई अच्छा रोल या बड़ा बैनर नहीं मिलेगा, वह आगे इसी तरह अपने सॉग्स रिलीज करते रहेंगे.महावीर ने बताया कि उन्होंने बचपन में मेहनत-मजदूरी की शादियों में कैटरिंग का काम किया लेकिन मन में कुछ कर गुजरने की चाहत थी. उसके बाद उन्होंने अपने कला को ही प्रोफेशन बनाने का निश्चय किया. लगातार एक के बाद एक तीन सॉन्ग में ही देश भर में अपनी अलग ही जगह बनाई है.उन्होंने कहा कि यदि जुनून और दिल में जज्बा हो तो मुकाम हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election: कोटा में राजस्थान का सबसे बड़ा प्रदर्शन, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी होंगी शामिल