Kota: कोटा के दंपती ने चलाया अनूठा अभियान, सरकारी स्कूल के बच्चों की फ्री हेयर कटिंग कर रहे पति-पत्नी
Kota News: राजस्थान के कोटा में बृजेश कुमार और उनकी पत्नी सरकारी स्कूल के बच्चों की फ्री हेयर कटिंग रहे हैं. वह अब तक करीब 800 सरकारी स्कूलों के बच्चों की फ्री हेयर कटिंग कर चुके हैं.
Kota Latest News: स्वंय सेवी संस्थाएं समय-समय पर मांग के अनुरूप स्कूलों में मदद करती रहती हैं. कभी कोई संस्था क्लारूम बनवाती है, तो कोई पढ़ाई-लिखाई का सामान वितरित करवाता है. यही नहीं कोई स्कूल बैग तो कोई स्कूल ड्रेस भी वितरित करवाता है. ऐसे में इन सबसे हटकर भी कुछ लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे उनकी पहचान बन गई है. राजस्थान के कोटा में एक दंपती सरकारी स्कूल में हेयर कटिंग का काम कर रहे हैं. ये दोनों स्कूल में जाकर प्रिंसिपल की अनुमति से बच्चों की हेयर कटिंग कर रहे हैं.
कोटा शहर के बालिता इलाके में रहने वाले बृजेश कुमार सेन ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान वह फ्री में हेयर कटिंग कर रहे हैं. वह अब तक करीब 800 बच्चों की फ्री हेयर कटिंग कर चुके हैं. इस बारे में ब्रजेश का कहना है कि उनका हेयर सैलून है और उनकी पत्नी भी ब्यूटी पार्लर चलाती है. अपने काम के साथ उन्होंने समाज सेवा का यह तरीका निकाला है.
वह सरकारी स्कूल में बच्चों की हेयर कटिंग कर सफाई का संदेश दे रहे हैं. कटिंग भी सभी की एक जैसी करते हैं, ताकि समानता बनी रहे. ब्रजेश सेन ने बताया कि सैलून पर काम करने वाले छह लोगों का स्टाफ और उनकी पत्नी भी इस अभियान में जुटी हुई हैं. उन्होंने इसी महीने 11 जुलाई से ये अभियान शुरू किया था. इसके बाद सप्ताह में चार दिन उन्होंने स्कूलों में कैंप लगाना शुरू कर दिया. उनकी टीम एक दिन में 70 से 80 बच्चों की हेयर कटिंग कर रही है.
इस अभियान की अब कोटा में खूब चर्चा होने लगी है. सभी इस अभियान की तारीफ कर रहे हैं. अब तक 10 सरकारी स्कूल में कटिंग कर चुके हैं और आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ममता लड़कियों की हेयर कटिंग करती हैं और हमारा स्टॉफ लड़कों की कटिंग करता है. सरकारी स्कूल में गरीब और जरूरतमंद बच्चे आते हैं, जो समय पर हेयर कटिंग नहीं करवाते और कुछ स्टाइलिश कटिंग करवाते हैं.
पति-पत्नी ने चलाया अनूठा अभियान
ऐसे में स्कूल स्टॉफ सभी को एक जैसा लुक दे रहा है. बृजेश कुमार का कहना है कि बच्चे साफ-सुथरा रहेंगे, तो बीमार भी कम होंगे और पढ़ाई में भी उसका मन लगेगा. उन्होंने कहा कि हम हेयर कट करने के साथ बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनने और सफाई से रहने के लिए प्रेरित करते हैं. साथ ही शिक्षा की अलख भी जगा रहे हैं. लगातार छात्राओं की अपील पर उन्होंने अपनी पत्नी ममता के जरिए फ्री हेयर कटिंग शुरू की.
अब तक उन्होंने करीब 800 बच्चों की कटिंग कर चुके हैं. इसी दौरान छात्राएं भी उनसे कहती थी कि उनके भी हेयर स्टाइल ठीक हो जाए. उनकी कटिंग करने वाली महिलाएं काफी ज्यादा पैसा मांगती हैं. इसके बाद ममता ने लड़कियों की हैयर कटिंग का जिम्मा उठाया और अभियान में अपने पति ब्रजेश सेन का साथ दे रही हैं. साथ ही इन छात्रों को साफ-सुथरा रहने और बालों की केयरिंग के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है.