Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में बहुत चर्चित देवा गुर्जर उर्फ़ देवा डॉन हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश के लिए टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं. लेकिन पिछले एक महीने से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा है. ऐसे में पुलिस ने उसकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. आरोपी भेरु गुर्जर ने गांव की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान बना रखा है. जिसे अब तोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. कोटा पुलिस ने पंचायत से इसके दस्तावेज मंगा लिए हैं. अब जल्दी ही इस पर बुलडोजर चलता हुआ दिखाई देगा. कोटा पुलिस का कहना है कि बस पंचायत के रिकॉर्ड का इंतजार है. अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी के कई वाहनों को जब्त कर लिया गया है.


चार बीघा चरागाह भूमि पर है आरोपी का कब्जा
डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि कोटा पुलिस ने आरोपी भैरू गुर्जर की संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया है. बस अब भैरू गुर्जर पर शिकंजा कसने के लिए उसके मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करने की तैयारी है. शातिर बदमाश भैरू गुर्जर ने कोटा की चेचट इलाके में एक गांव में लाखों रुपए की कीमत से चार बीघा चरागाह भूमि पर कब्जा करके उस पर आलीशान मकान बना रखा है. अब पंचायत, पटवारी, तहसीलदारों, पुलिस और एसआईटी मिलकर अतिक्रमण कर बनाए गए आलीशान मकान को ध्वस्त करने की तैयारी कर रही है. हालांकि आरोपी के अतिक्रमण वाले आलीशान मकान पर वर्तमान में कोई नहीं है. मकान सूना पड़ा हुआ है आसपास के लोग कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है.


Bhilwara Violence: भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमले से इलाके में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताई ये बात


24 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
देवा गुर्जर की हत्या के मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन कर तुरंत हत्यारों की तलाश शुरू की. पुलिस ने चार अप्रैल को रावतभाटा के सेलून में हथियारों से लैस बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान की और एक-एक कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया. घटना के वक्त ही आरोपी भैरू गुर्जर फरार चल रहा था. पुलिस ने काफी कोशिश की, जगह-जगह दबिश दी, रिश्तेदारों से बातचीत की लेकिन कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया. डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि भैरू गुर्जर पहले भी हत्या के आरोप में जेल में सजा काट चुका है. जेल में रहने के दौरान भेरू गुर्जर की अन्य अपराधियों से सांठगांठ हुई. इसलिए वह फरारी लंबे समय तक काट रहा है. उन अपराधियों से सांठगांठ के चलते सभी हथकंडे अपना रहा है.


सैलून में हुई थी देवा गुर्जर की हत्या
गौरतलब है कि चार अप्रैल को रावतभाटा में एक सैलून में हथियारों से लैस बदमाशों ने देवा गुर्जर देवा डॉन की हत्या कर दी थी. बदमाशों ने अवैध वसूली, जमीनी विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना में कहीं वीडियो सामने आए जो पुलिस के लिए काफी मददगार बने और एक एक  कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. घटना के बाद कोटा से लेकर रावतभाटा तक बवाल देखने को मिला समर्थकों ने पत्थरबाजी से लेकर आगजनी तक कर डाली थी.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Violence: राजस्थान में एक महीने के भीतर तीन जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा, जानिए- पूरी डिटेल्स