Kota News: घर में रखी गन अपने ही बच्चे के लिए जानलेवा बन गई. खेल-खेल में एयरगन चलने से एक बच्चे की जान पर बन आई है. मामला कोटा (Kota) के कैथून का है, जहां परिवार के बच्चे आपस में खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा बाकी बच्चों को बता रहा था कि गन कैसे चलती है, इतने में ही ट्रिगर दब गया और एयर गन (Air Gun) का छर्रा बच्चे के सिर में घुस गया.


ब्रेन में पहुंचा एयरगन का छर्रा


जानकारी के अनुसार मामला झालीपुरा गांव का है. 10वीं क्लास का 17 वर्षीय छात्र मणिकरण के अपने भाइयों के साथ खेल रहा था. तभी मणिकरण एयरगन ले आया और बताने लगा कि ये कैसे चलती है, इतने में ही उसके हाथ से ट्रिगर दब गया और एयरगन का छर्रा उसके सिर में लग गया, जिससे वह गिर गया.


इसे देखकर वहां मौजूद बाकी बच्चे भी घबरा गए और परिजनों की इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन घायल मणिकरण को लेकर तत्काल कोटा के अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
 
एक दिन पहले ही खत्म हुआ बोर्ड का एग्जाम 


कैथून थाना पुलिस ने बताया कि चार-पांच बच्चे मस्ती कर रहे थे. तभी एयर गन मणिकरण के हाथ लग गई. अचानक गल चल गई, जिससे उसके आंख में छर्रा लग गया और वह ब्रेन तक पहुंच गया. फिलहाल, उसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


पिता ने बताई पूरी कहानी


वहीं, मणिकरण के पिता परविंदर सिंह ने बताया कि घटना में घायल उनका बेटा मणिकरण 10वीं में पढ़ाई करता है. एक दिन पहले ही उसका बोर्ड का एग्जाम खत्म हुआ था. पेपर खत्म होने के बाद मामा का लड़का गांव आया हुआ था. उनके साथ ही कुछ और बच्चे खेल रहे थे. वहीं पर घर के गेट के पास एक एयर गन रखी हुई थी.  एक बच्चे ने पूछ लिया कि कैसे चलती है.


इस दौरान एयर गन की नली उसके मुंह के पास थी, जैसे ही उसने बताने की कोशिश की गलती से ट्रिगर दब गया. गन की आवाज सुनकर परिजन दौड़ कर देखा तो मणिकरण अचेत हालत में पड़ा था. तत्काल उसे कोटा के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रात में ही जयपुर रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: मेवाड़ का फेस सीपी जोशी को बनाने की तैयारी, जानिए अध्यक्ष बनाए जाने की क्या है कहानी