Lok Sabha Election 2024: रामगंजमंडी से कांग्रेस प्रभारी बाबूलाल मेघवाल बीजेपी शामिल, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह
Kota Bundi Lok Sabha Chunav 2024: कोटा बूंदी सीट से स्पीकर ओम बिरला किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से प्रहलाद गुंजल गुंजल को प्रत्याशी बनाया है. गुंजल बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे.
Kota Bundi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर सियासी घमासान बढ़ गया है. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि आज कौन सा नेता बीजेपी में शामिल होने वाला है. हालिया दिनों कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके उलट कोटा उत्तर से पूर्व बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल और उनके समर्थकों ने कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
बीते कुछ दिनों में कई दिग्गजों राजनेताओं ने पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पाला बदलने वालों में कांग्रेस नेता भी शामिल है. इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के नेता तक कांग्रेस का दामन छोड़ चुके हैं. इस बार रामगंजमंडी विधानसभा के प्रभारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.
बाबूलाल मेघवाल बीजेपी में शामिल
कोटा-बूंदी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के रामगंजमंडी विधान सभा के दौरे से पहले बाबूलाल मेघवाल बीजेपी में शामिल हो गए. साल 2014 में कांग्रेस के टिकट पर रामगंजमंडी विधानसभा सीट से बाबूलाल मेघवाल चुनाव लड़ चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बाबूलाल मेघवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट भी की. इससे पहले बाबूलाल मेघवाल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में कांग्रेस में रामगंजमंडी विधान सभा के प्रभारी भी थे.
ओम बिरला से बाबूलाल मेघवाल ने की मुलाकात
वर्तमान में बाबूलाल मेघवाल, राजस्थान मेघवाल समाज के प्रदेश संयोजक का दायित्व भी संभाल रहे हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने बाबूलाल मेघवाल को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई. इसके बाद मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करने पहुंचे.
कांग्रेस छोड़ने की बताई ये वजह
इस मौके पर बाबूलाल मेघवाल के साथ बीजेपी नेता राजेश रायपुरिया, नरेंद्र काला और भगवान सिंह धाकड़ भी साथ थे. जहां उन्होंने बूंदी में लोकसभा स्पीकर बिरला से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया. पार्टी छोड़ने को लेकर मेघवाल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बाबूलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस की हिन्दू विरोधी रीति-नीति से क्षुब्ध होकर वह बीजेपी से जुड़ रहे हैं. कांग्रेस में व्यक्तिवाद और तुष्टीकरण इस कदर हावी हो चुकी है कि वे लोग राम मंदिर का भी विरोध करने से नहीं चूक रहे.