Prahlad Gunjal Total Net Worth: कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की संपत्ति का ब्योरा सामने आ गया है. नामांकन दाखिल करने के साथ उन्होंने हलफनामा पेश किया. प्रहलाद गुंजल और पत्नी के पास 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति है.


उन्होंने सालाना आमदनी 22.31 लाख, पत्नी की 14.22 और एक आश्रित बेटी विभा की 4.72 लाख दर्शायी है. दस्तावेज के अनुसार गुंजल परिवार की वार्षिक आय 41.25 लाख है. उन्होंने एफिडेविट में 10 लाख का कैश दर्शाया है. 4 लाख स्वयं, पत्नी के पास 5 और बेटी के पास 1 लाख रुपए बताये हैं. गुंजल परिवार 66 लाख की तीन गाडियां और 20 लाख का सोना चांदी का मालिक भी बताया गया है. 


कांग्रेस प्रत्याशी ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्योरा


नामांकन भरने के दौरान प्रत्याशी को सम्पत्ति का विवरण देना होता है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के कुल आठ खातों में 778,773, पत्नी जयकंवर के 6 खातों में 288521, बेटी नेहल गुंजल के दो बैंक खातों में 101294, बेटे आदित्य के दो बैंक खातों में 152132 और बेटी विभा गुंजन के दो बैंक में 104216 रुपए हैं.


कुल मिलाकर गुंजल परिवार के 20 बैंक खातों में 14 लाख 24936 रुपए हैं. गुंजल का शेयर मार्केट में निवेश नहीं है. उनकी पत्नी ने 50 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. गुंजन को 1.16 करोड़ और पत्नी को 1.45 करोड़ रुपये दूसरों से लेना बताया गया है.


गुंजल परिवार ने दर्शायी सालाना आय 41.25 लाख


प्रहलाद गुंजल के पास ढाई लाख रुपये का 4.5 तोला सोना, पत्नी के पास 15.60 लाख कीमत का 26 तोला सोना है. 1.73 लाख कीमत का करीब 2.4 किलो चांदी है. कुल मिलाकर 20 लाख रुपये के सोना और चांदी की मिल्कित है. तीन गाडियों की कीमत 66 लाख बताई गई है.


बेटी गुंजन के पास 1.17 करोड़ की कृषि योग्य भूमि है. पत्नी के पास 1.34 करोड़ की भूमि है. प्रहलाद गुंजल के पास बालाकुंड में 1 करोड़ 25 लाख कीमत का एक मकान है. पत्नी के पास चित्रगुप्त कॉलोनी में 19540 वर्ग फुट एरिया का एक मकान है. उन्होंने प्लॉट को 55 लाख रुपये में खरीदना बताया है. निर्माण पर 4.42 करोड़ का खर्च आया. वर्तमान में मकान की कीमत 6.90 करोड़ आंकी गयी है. गुंजल ने एलएलबी की पढ़ाई की हुई है. 


Lok Sabha Election: राजस्थान में इन लोकसभा सीटों पर बढ़ा 'भितरघात' का डर, जानिए क्या हैं हालात?