(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: कोटा बूंदी सीट पर कांग्रेस ने खड़ी की मुश्किलें! ओम बिरला के खिलाफ बीजेपी के इस बगी को मिला टिकट
Kota Bundi Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. कोटा बूंदी से कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला यहां पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से होगा.
Kota Bundi Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कोटा की 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. कोटा उत्तर और पीपल्दा कांग्रेस के कब्जे में है, तो लाडपुरा, कोटा दक्षिण, सांगोद और रामगंजमंडी सीट पर बीते चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. बीजेपी ने सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज किया है. इन सीटों को लोकसभा के हिसाब से देखा जाए तो यहां बीजेपी मजबूत स्थिति में हैं.
कोटा बूंदी से बीजेपी ने एक बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल भी यहां से चुनावी रण में है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबल रोचक माना जा रहा है.
बीते विधानसभा चुनाव में सांगोद-188 से बीजेपी के हीरालाल नागर को 93 हजार 435 वोट मिले थे. हीरालाल नागर 25 हजार 586 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. इंडियन नेशनल कांग्रेस के भानूप्रताप सिंह को 67 हजार 849 मत मिले थे.
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण-190 से भारतीय जनता पार्टी के संदीप शर्मा को 95 हजार 393 मत मिले थे और वह 11 हजार 962 मतों से विजयी रहे थे. वह यहां से तीसरी बार विधायक बने हैं. इंडियन नेशनल कांग्रेस की राखी गौत्तम को 83 हजार 431 वोट मिले थे. विधानसभा चुनाव में हार जीत के अंतर को देखते हुए बीजेपी की स्थिति मजबूत दिखाई पड़ती है.
लाडपुरा, रामगंजमंडी से बीजेपी को मिली थी बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के लिए लाडपुरा और रामगंजमंडी विधानसभा काफी अहम हैं. दोनों सीटों पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा है और बड़ी जीत बीजेपी दर्ज करती चली आ रही है. इन दोनो सीटों पर कांग्रेस को 20 साल से कोई सफलता नहीं मिली है.
बीजेपी का वोट प्रतिशत भी यहां बढ़ा है. लाडपुरा-191 से भारतीय जनता पाटी की कल्पना देवी को विधानसभा चुनाव में 1 लाख 21 हजार 248 मत मिले थे और 25 हजार 522 मतों से वह विजयी रही थीं. इंडियन नेशनल कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू को 95 हजार 726 मत मिले थे.
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी-192 से भारतीय जनता पार्टी के मदन दिलावर को 1 लाख 3 हजार 504 वोट मिले थे और कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया को 85 हजार 82 मत मिले थे. रामगंजमंडी-192 विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्तयाशियों में हार जीत का अंतर 18 हजार 422 वोटों का रहा. विधानसभा चुनाव मदन दिलावर ने जीत दर्ज करी थी और वर्तमान में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
इन दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजूबत
कोटा की 6 विधानसभा में कांग्रेस के पास दो विधानसभा सीटें हैं. बीते विधानसभा चुनाव में कोटा उत्तर-189 से कांग्रेस पार्टी के शांति कुमार धारीवाल ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में शांति कुमार धारीवाल को 94 हजार 899 वोट मिले थे.
लोकसभा चुनाव में कोटा से कांग्रेस जिसे उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल को ही शांति कुमार धारीवाल ने हराया था. प्रहलाद गुंजल 92 हजार 413 वोट मिले थे. दोनों प्रत्याशियों में हार जीत का अंतर 2 हजार 486 वोटों का रहा था.
इसी तरह पीपल्दा-187 से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन पटेल कोलाना ने बीते विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने 89 हजार 281 वोट प्राप्त किया था और वह 21 हजार 5 मतों से विजयी रहे थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद गोचर को हराया था. प्रेमचंद गोचर को 68 हजार 276 वोटि मिले थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में कार मैकेनिक रातोंरात बना करोड़पति, सिर्फ 34 रुपये लगाकर ऐसे जीते 2 करोड़ रुपये