Kota Bundi Lok Sabha Chunav 2024: कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान लोगों में मतदान को काफी उत्साह और जोश दिखा. महिला, पुरुष के साथ यहां ट्रांसजेंडर्स ने भी आगे बढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर साल 2019 से अधिक मतदान हुआ, जहां कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में 71.26 फीसदी मतदान हुआ.
इस बार कुल 20 लाख 88 हजार 23 मतदाताओं में से 7 लाख 88 हजार 89 पुरुष, 6 लाख 99 हजार 768 महिला और 22 ट्रांसजेडर्स सहित कुल 14 लाख 87 हजार 879 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कोटा बूंदी में 73.86 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया, इसी तरह 68.93 फीसदी महिलाओं ने और 57.89 फीसदी ट्रांसजेंडर्स वोटर्स ने मतदान किया.
शहरी क्षेत्र में अधिक हुआ मतदान
कोटा बूंदी में शहरी क्षेत्र में 72.45 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया. इसी तरह 68.66 फीसदी महिलाओं ने और 55.88 फीसदी ट्रासजेंडर्स ने मतदान किया. इस बार शहरी क्षेत्र में मतदान 70.60 फीसदी रहा. ग्रामीण क्षेत्र में 74.44 फीसदी पुरुष, 69.20 फीसदी महिलाओं ने और 75 फीसदी ट्रांसजेडर्स ने मतदान किया. ग्रामीण क्षेत्र में 71.91 फीसदी हुआ.
युवाओं ने बढ़चढ़ कर किया मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 में कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से 14 लाख 87 हजार 879 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 18 से 19 साल की आयुवर्ग के 44 हजार 878 मतदाता और 20 से 25 साल की आयुवर्ग के 1 लाख 77 हजार 175 मतदाता थे. लोकतंत्र के पर्व पर 85 या इससे अधिक उम्र के 11 हजार 636 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
इसी तरह कोटा बूंदी में दृष्टिबाधित होने से 85 मतदाताओं ने डमी बैलेट ब्रेलशीट से मतदान किया. इस दौरान 697 मतदाताओं ने सहयोगी की मदद से मतदान किया जबकि 14 मतदाताओं ने बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं और सहयोगी की मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इन बूथों पर हुआ सबसे अधिक मतदान
संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान केशवरायपाटन बूथ संख्या 208 पर दर्ज किया गया, यहां के राउप्रावि रघुनाथपुरा में 91.26 फीसदी मतदान हुआ. बूंदी के बूथ संख्या 298 राउप्रावि भगवानपुरा में 92.46 फीसदी के साथ सबसे अधिक मतदान हुआ है.
इसी प्रकार कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 201 राप्रावि गोकुलपुरा में 83.70 फीसदी, विधानसभा सांगोद में बूथ संख्या 206 राउप्रावि किशोरसागर में 93.64 फीसदी, विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर के बूथ संख्या 15 राप्रावि मरडिया बस्ती में 82.85 फीसदी मतदान हुआ.
विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण के बूथ संख्या 23 राउप्रावि साजीदेहडा में 84.33 फीसदी, लाडपुरा के बूथ संख्या 171 राउप्रावि चडिंदा में 93.35 फीसदी और विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के बूथ संख्या 46 राउप्रावि पंचकुई में 87.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार क प्रयोग किया है और लोकतंत्र के पर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इन बूथों पर हुआ सबसे कम मतदान
इसी प्रकार कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में सबसे कम केशवरायपाटन बूथ संख्या 86 राउमावि सुमेरगंजमंडी में 48.07 फीसदी मतदान हुआ. बूंदी के बूथ संख्या 225 राउप्रावि भरताबावड़ी बूथ नंबर 02 में 48.95 फीसदी के साथ सबसे कम मतदान हुआ हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 57 राप्रावि बम्बूलियाखुर्द में 55.39 फीसदी, विधानसभा सांगोद में बूथ संख्या 158 राउप्रावि मोईखुर्द में 58.23 फीसदी, विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर के बूथ संख्या 129 केंद्रीय विद्यालय 1 भीमगंजमंडी में 41.47 फीसदी मतदान हुआ.
इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण के बूथ संख्या 102 राजकीय महात्मा गांधी स्कूल आरएसी में 45.19 फीसदी, विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा के बूथ संख्या 142 में राबाउमावि कन्सुआं में 50.30 फीसदी ,विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के बूथ संख्या 121 सर्वोदय विहार सामुदायिक भवन हॉल मोडक में 47.81 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
ये भी पढ़ें: Deeg News: शादी में कढ़ी-चावल और पूड़ी-सब्जी खाकर बीमार पड़े मेहमान, 20 लोगों को कराया गया भर्ती