Kota-Bundi: संसद के बारे में जानने और देखने का मौका, क्यों हजारों बच्चे ले रहे इस प्रतियोगिता में भाग?
Kota-Bundi News: ''समझ संसद की'' प्रतियोगिता में 1 घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों को 60 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पात्मक होंगे जिनके उत्तर ओएमआर शीट में अंकित करने होंगे.
Rajasthan News: युवाओं में लोकतंत्र (Democracy) और संविधान (Constitution) के प्रति जागरूकता के लिए ''समझ संसद की'' प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों से संसद और संविधान से सम्बंधित प्रश्न पूछा जाएगा, ताकि युवाओं में देश के संविधान के प्रति जागरुकता के साथ ही जानकारी भी हो सके और वे देश के विकास में भागीदार बन सकें. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) की नयी पहल पर आयोजित ‘‘समझ संसद की’’ प्रतियोगिता का दूसरा चरण गुरुवार यानी आज शुरू होगा. इस चरण में कोटा और बूंदी (Kota Bundi) के स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे.
''समझ संसद की'' परीक्षा के प्रभारी सहायक निदेशक समग्र शिक्षा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मोहनलाल बैरवा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश कुमार मीणा और कोटा जिला के कन्ट्रोल रूम प्रभारी राजेश कुमार चन्देल ने बताया कि समझ संसद की प्रतियोगिता का पहला चरण 11 दिसंबर को आयोजित किया गया था. कोटा व बूंदी जिले के सभी निजी और राजकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी.
दूसरे चरण में सफल प्रतिभागी चिन्हित
पहले चरण की प्रतियोगिता के आधार पर कक्षा 6 से 8, 9 व 10 तथा 11 व 12 के विद्यार्थियों को तीन वर्गों में विभाजित कर दूसरे चरण के लिए सफल प्रतिभागियों को चिन्हित किया गया है. यह सभी प्रतिभागी गुरुवार को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए कोटा जिले में 6 शिक्षा ब्लॉक में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसी प्रकार बूंदी में 4 शिक्षा ब्लॉक्स में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1 घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों को 60 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. यह सभी प्रश्न बहुविकल्पात्मक होंगे जिनके उत्तर ओएमआर शीट में अंकित करने होंगे.
मिलेगा संसद दौरे पर जाने का अवसर
अधिकारियों ने आगे बताया कि, परीक्षा के लिए चिन्हित सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इस चरण में सफल रहने वाले विद्यार्थियों को संसद के अध्ययन दौरे पर जाने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा वे दिल्ली में ऐतिहासिक व लोकतांत्रिक महत्व के स्थानों का भी भ्रमण करेंगे.