Kota Crime News: जेवर चुराने वाला गिरोह सक्रिय, पलक झपकते ही महिला का 100 तोला सोने वाला बैग ले उड़ा चोर
Kota Theft Case: कोटा शहर में चोरों का एक गिरोह सक्रिय है जो शादी में भाग लेने वालों की रेकी कर उनके कीमती सामान की चोरी करता है. ऐसे ही एक मामले में बस स्टैंड से चोर ने महिला का सूटकेस उड़ा दिया.
Kota Crime News: कोटा के नयापुरा बस स्टैंड पर शुक्रवार (1 दिसंबर) को रोडवेज बस में बैठी महिला यात्री का सूटकेस चोरी हो गया. सूटकेस में सोने के जेवर सहित चांदी के वर्क वाली चार महंगी पोशाक सहित अन्य कीमती सामान थे. सूटकेस ले जाते हुए चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. नयापुरा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. झालावाड़ निवासी पीड़िता कल्पना सिंह ने बताया कि वह भीलवाड़ा जिले के राजगढ़ में एक रिश्तेदार की शादी में गई थी. वहां से पीहर बूंदी आ गई. शुक्रवार सुबह बहन गिरिजा राजावत के साथ बूंदी से रोडवेज बस में बैठकर वह कोटा नयापुरा बस स्टैण्ड सुबह साढे दस बजे पहुंची.
पीड़ित महिला ने बताया कि बहन मुझे कोटा बस स्टैण्ड से मनोहर थाना जाने वाली बस में बिठाकर ऑटो से कोटा में अपने घर रवाना हो गई. पीड़िता ने बताया कि मेरे पास एक सूटकेस और बैग था. बैग को ऊपर रैक में रख दिया जबकि सूटकेस बड़ा होने से सीट के पास ही रख दिया. कुछ देर बाद जैसे ही बस रवाना होने लगी तो सीट के पास रखा सूटकेस गायब था. पलक झपकते ही किसी ने सूटकेस चुरा लिया. सूचना मिलने पर नयापुरा बस स्टैण्ड चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बस में तलाशी लेने के बाद बस को रवाना किया. बताया जा रहा है कि सूटकेस में करीब 100 तोला सोने के जेवरात थे.
सूटकेस में थे शादी के आभूषण
पीड़ित महिला ने रोते हुये बताया कि सूटकेस में शादी के लिए तैयार सोने के जेवर थे जिसमें रखड़ी, मेहरी, कानों के झूमके, बाजू बंद, बंगड़ी, अंगूठिया, चैन सहित अन्य जेवर हैं. इसमें चांदी के वर्क वाले 4 जोड़ी कपड़े भी हैं. प्रत्येक जोड़ी की कीमत 40 से 50 हजार रुपए है. सूचना मिलने पर शहर पुलिस में कार्यरत रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए.
चोर सीसीटीवी में कैद
मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को बस स्टैण्ड के आसपास लगे सीसीटीवी में एक 40 से 45 साल का व्यक्ति जैकेट पहने हुए महिला का सूटकेस लेकर बस स्टैण्ड से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि जिस व्यक्ति ने सूटकेस चोरी किया था, वह उसके अगली वाली सीट पर बैठा था. बस रवाना होने लगी तब आरोपी व्यक्ति वहां से गायब हो गया.
चोरों ने एसयूवी कार का शीशा तोड़कर उड़ाया सोना
प्रदेश के कोटा शहर में अज्ञात चोरों का ऐसा गिरोह सक्रिय है जो वैवाहिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालों के गहनों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. 28 नवबंर को सुबह 11.30 बजे अनंतपुरा थाना क्षेत्र में विनोबा भावे नगर स्थित रामचरण धर्मशाला से अज्ञात चोर बाहर खड़ी एक एसयूवी कार का शीशा तोड़कर दुल्हन के 170 ग्राम सोने के जेवर और एक लाख रुपये की नकद राशि वाला बैग लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोरों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply