Yoga Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में 21 जून को कोटा केन्द्रीय कारागृह में विश्व योग दिवस पूरे उत्साह से मनाया गया. एक ही दिन में केन्द्रीय कारागृह कोटा में दो योग शिविरों का आयोजन किया गया जो जेल प्रशासन की उपलब्धि रही. पहला आयोजन जेल प्रशासन और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में योग गुरू अनु शर्मा के द्वारा करवाई गई. जेल कार्मिकों और निरूद्ध बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया. इस दौरान कैदियों ने योग की विभिन्न क्रियाएं कीं और योग का महत्व जाना.
बैरकों में भी कैदियों ने योग किया
वहीं दूसरे कार्यक्रम में इण्डियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अजमेर मण्डल कार्यालय और केन्द्रीय कारागृह कोटा के संयुक्त तत्वावधान में योग और ध्यान शिविर का आयोजन किया गया. जेल के मनोरंजन कक्ष में प्रशिक्षित योग-गुरू के निर्देशन में जेल कार्मिकों और बंदियों को विभिन्न योग-मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया. वहीं जेल के सभी बैरकों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. बैरकों में निरूद्ध बंदियों ने भी पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया.
पुरातन काल से फायदेमंद है योग
कारागृह अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने योग और ध्यान शिविर के आयोजन के लिये इण्डियन ऑयल कॉपोर्रेशन, अजमेर मण्डल कार्यालय और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, कोटा को धन्यवाद तकते हुए कहा कि विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से जेल में बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, इस तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं. योग पुरातन काल से ही भारतीय ग्रन्थों में वर्णित है और इसे पूरी दुनिया में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सिद्ध माना गया है. रोजाना योग करना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है.