कोटा के सबसे खूबसूरत चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal River Front ) के लोकार्पण की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे. विशालकाय चम्बल माता की प्रतिमा पर गिरने वाले जलधारा का बटन दबाकर शुभारंभ किया जाएगा.


विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट और आक्सीजोन के प्रस्तावित उद्घाटन की तैयारी को लेकर नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल ने उद्घाटन के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया. मंत्री धारीवाल ने अधिकारियों को उद्घाटन के मध्य नजर सभी तैयारी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उमेद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह के बारे में अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा की.


प्रदेश ही नहीं देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो गया कोटा 
कार्यक्रम के दौरान शामिल होने वाले वीआईपी गेस्ट एवं आमजन के एंट्री पॉइंट पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की और विशेष निर्देश दिए वहीं मंत्री धारीवाल आज सिटी पार्क भी पहुंचे जहां उन्होंने पूरे पार्क का अवलोकन कर उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं ग्लास हाउस में प्रस्तावित बैठक के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की.


आर्च हिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. मीडिया से बातचीत में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान का कोटा शहर प्रदेश ही नहीं देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो गया है. कोटा में करवाए गए आवागमन सुविधा ,पर्यटन विकास, जन सुविधाओं के सभी प्रोजेक्ट्स से कोटा की तस्वीर बदल गई है. देश विदेश में इसकी चर्चा होने लगी है.
 
मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और वीआईपी का होगा आगमन
धारीवाल ने कहा कि 12 सितम्बर को चम्बल रिवर फ्रंट और 13 सितम्बर को सिटी पार्क का लोकार्पण होगा. उन्होंने कहा कि सीएम इसका लोकार्पण करेंगे और पूरी कैबिनेट यहां आएगी. इसके साथ ही विधायक और अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. आयोजित समारोह ऐतिहासिक हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा आज से, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट'