Kota News: राजस्थान के कोटा में चम्बल नदी के किनारे कई मंदिर हैं, जहां लोग अक्सर पिकनिक मनाने आते हैं. यहां लापरवाही के चलते हादसे भी बहुत होते हैं. बरसात की पहली झलक में ही एक व्यक्ति की मस्ती से जान चली गई. कोटा में इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं, जिनमें कई कोचिंग स्टूडेंट और आमजन की मौत हो चुकी है. 


कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को चट्टानेश्वर में चार युवक पिकनिक मनाने के लिए गए थे. इनमें से एक शख्स मछली पकड़ते समय पानी में डूब गया. नगर निगम के सीवर टीम के एक व्यक्ति विष्णु श्रृंगी ने बताया कि यूपी निवासी धर्मेन्द्र (28) वर्ष नगर के पास स्थित एक मज़दूरी विक्रेता था. उसके तीन दोस्त भी एक ही फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते हैं.


रविवार शाम को अपने तीन दोस्तों के साथ चट्टानेश्वर महादेव मंदिर की सैर करने गए थे, जहां पर उनके तीन दोस्त अलग-अलग स्थान पर मछलियां पकड़ रहे थे. धर्मेंद्र उनसे कुछ दूरी पर अकेले मछली पकड़ रहा था. उसी दौरान पैर फिसलने से वह अंदर पानी में चला गया. जब वह काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी.


रात तक चले तलाशी अभियान को रोकना पड़ा 


सूचना मिलते ही रानपुर थाना कलेक्टर भंवर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि देवा नगर निगम के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है. नगर निगम के सर्वेशों ने शाम से दो घंटे तक अनिष्ट में डूबे श्रद्धालुओं की तलाश की, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चल सका. रात को तेज बरसात होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया. सोमवार को सुबह अनिष्ट में युवक की पुन: तलाश शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद युवक को तलाश लिया गया और शव को रानपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.


ये भी पढ़ें: बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चों पर घुमाया जाता है मुर्गा, जानें 'कुआं वाले मेले' की क्या है मान्यता?