Kota News: शिक्षा नगरी कोटा अब धर्म नगरी के रूप में भी पहचान बना रही है. 72 साल बाद सर्व मंगलमय वर्षावास 2022 कोटा की दान बाड़ी दादाबाड़ी में शुरू हो गया है. महावीर भगवान का जीवनकाल भी 72 वर्ष का है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर इंद्र विहार विकास सोसायटी भवन से भव्य शोभायात्रा श्री पार्श्व कुशल धाम दान बाड़ी दादाबाड़ी के लिए निकाली गई. बैंड बाजे, घोड़े पर सवार नन्हें बालक, संदेश परख तख्तियां हाथ में लिए महिलाएं शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं.
आगे आगे परम पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाचार्य श्रीमद् जिनपीयूष सागर सूरिश्वर जी मसा ससंघ आदि ठाणा 13 चल रहे थे. दूर दराज से दर्शन के अभिलाषी श्रद्धालु जगह-जगह खड़े थे. कई जगह स्वागत द्वार लगाकर तो कहीं रंगोली सजाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया. शोभायात्रा मार्ग भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. सिर पर मंगल कलश लिए चल रही महिलाएं अलग ही आभा बिखेर रहीं थीं. पारंपरिक परिवेश में सिर पर साफा बांधे समाज बंधु शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा जैसे ही दानबाडी पहुंची लोगों का जोश दुगुना हो गया. महाराज श्री की एक झलक पाने को लोग आतुर दिखाई दिए.
एक के बाद एक मंगल गीत गाए गए. शोभायात्रा के दौरान माहौल में धर्म की अलग ही रंगत देखने को मिली. शोभायात्रा दानबाडी पहुंचने पर महाराज श्री के मंगल प्रवचन हुए और धर्म सभा का आयोजन हुआ. श्रीमद् जिनपीयूष सागर सूरिश्वर जी मसा ससंघ आदि ठाणा 13 की स्तुति में धर्म प्रेमियों ने मंगल गीत गाए. महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं तो पुरुष और बच्चे भी पीछे नहीं रहे. आई-आई पावन घडियां देखो चातुर्मास की..., आई रे आई चातुर्मास की बेला, कोटा में लगा गुरू भक्तों का मेला..., कोटा नगरी हुई निकाला में भी हो जाऊं...., कोटा नगरी में पुण्य कमाने का अवसर आया है...सरीखे गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से आचार्य श्री का अभिनंदन किया गया.
Bharatpur News: गोवर्धन मेला आज से शुरु, यूपी-राजस्थान सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए
चातुर्मास निवासियों के लिए हो सकता वरदान
जीवन मूल्य, कसाय और जीवन को धर्म के माध्यम से सार्थक करने पर प्रवचन हुए. महाराज श्री ने सम्राट और साधु की मित्रता का एक प्रसंग सुनाकर बताने का प्रयास किया कि हमारे जीवन में अगर ऐसा दर्पण हो जो हमारे जीवन का सार समझा दे तो बड़े से बड़ा सम्राट भी कुछ नहीं है. सम्राट बनने के बाद भी व्यक्ति के जीवन में कसाय भरे पडे हैं. महाराज श्री ने दर्पण के वृतांत से बताने का प्रयास किया कि मनुष्य ही केवल परमात्मा बन सकता है. उन्होंने कहा कि ये चातुर्मास कोटा वासियों के लिए वरदान साबित हो सकता है.
कल महावीर कॉलेज में 8.45 बजे से आयोजन
अध्यक्ष लोकेन्द्र डांगी ने कहा कि इस चातुर्मास से ऐसा लग रहा है मानो हमारा सपना पूरा हो गया है. ये आयोजन कोटा में नए आयाम स्थापित करेगा. समन्वयक प्रदीप जैन ने कहा कि श्री जैन श्वेतांबर पेढ़ी कोटा राजस्थान की ओर से आयोजित सर्व मंगलमय वर्षावास के तहत धर्म, ज्ञान समन्वय, त्याग, समर्पण सहित कई जीवन मूल्यों का समागम होगा. धर्म प्रेमी लाभ प्राप्त कर जीवन मूल्यों के महत्व को समाहित कर सकेंगे. रविवार को महावीर कॉलेज फॉर नॉलेज में प्रात: 8.45 से 11.45 तक चातुर्मास होगा. आयोजन में जिंदगी को सही दिशा में बदलने के लिए प्रयास किया जाएगा. जैन ने कहा कि प्रतिदिन 8.54 से 9.54 तक प्रवचन होंगे और प्रवचन खत्म होने के बाद स्वाध्याय होगा.