Kota Suicide Case: कोटा में 2 दिनों के भीतर एक और खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'सॉरी पापा, इस बार भी...'
Kota Suicide: कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह अपने भांजे के साथ कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. 5 मई को एग्जाम होने वाला था उससे पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया.
![Kota Suicide Case: कोटा में 2 दिनों के भीतर एक और खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'सॉरी पापा, इस बार भी...' Kota coaching student committed suicide before NEET UG 2024 exam ANN Kota Suicide Case: कोटा में 2 दिनों के भीतर एक और खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'सॉरी पापा, इस बार भी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/abc1445cafe7ab87c4f842705a6234a71714476766965340_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Suicide News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में एक और छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बीते दो दिनों में यह खुदकुशी की दूसरी घटना है, इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को हरियाणा के एक छात्र ने मौत को गले लगाया था. इस साल अब तक 8 कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. 5 मई को एग्जाम होने वाला है, उससे पहले ही दो स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं.
भांजा कटिंग कराने गया तो पीछे से मामा ने लगा लिया फंदा
जवाहर नगर एसआई राम नारायण ने बताया कि सुबह सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा तो स्टूडेंट ने बेडशीट से फंदा लगा लिया था. उसे नीचे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया और उसका बाद में पोस्टमार्टम कराया गया.
उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि 'सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा.' स्टूडेंट धौलपुर का रहने वाला था और अपने भांजे रोहित के साथ जवाहर नगर के तलवंडी प्राइवेट सेक्टर में एक मकान में पीजी में रहता था. उन्होने कहा कि भांजा जैसे ही कटिंग कराकर वापस आया तो इसने दरवाजा नहीं खोला, उसके बाद मकान मालकिन को बताया और खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटक गया था. पुलिस ने बताया सुसाइड करने वाला स्टूडेंट भरत राजपूत (20) है.
पांच मई को था एग्जाम, पढाई को लेकर कभी टेंशन में नहीं दिखा
छात्र भरत के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि 'सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा.' रोहित ने बताया कि पांच मई को उनका एग्जाम था. वहीं इससे पूर्व जिस स्टूडेंट ने सुसाइड किया उसका भी 5 मई को एग्जाम था और वह नीट यूजी 2024 दे रहा था.
इस साल था तीसरा अटेम्प्ट
मृतक के भांजे रोहित ने बताया कि भरत नीट की तैयारी कर रहा था. इस साल उसका तीसरा अटेम्प्ट था. इससे पहले के दो अटेम्प्ट वह दे चुका था और तीसरी बार यहां आया था. रोहित भी दो साल से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा है. रोहित का कहना है कि पढाई को लेकर कभी कोई टेंशन नहीं थी. पढाई तो ठीक चल रही थी, भरत ने कभी कोई बात ऐसी जाहिर नहीं होने दी, उसने कहा कि टेस्ट में भी नम्बर सही आ रहे थे, रात को मोबाइल देखने के बाद हम सो गए और सुबह उठे तो भी नहीं लगा की यह ऐसा कर लेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)