Kota Students Suicide: कोटा (Kota) में कोचिंग स्टूडेंट की खुदकुशी (Suicide) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. कुन्हाडी थाना क्षेत्र के कमला उद्यान में रहने वाले एक कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मई महीने में यह कोचिंग छात्र (Coaching Students) की खुदकुशी का यह चौथा मामला है. 8 मई से 11 मई के बीच तीन कोचिंग स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली थी और एकबाऱ फिर बिहार के एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया. उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला है.
कुन्हाडी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र एक महीने पहले ही कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था. वह बिहार के नालंदा का रहने वाला था और 12वीं का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम रूप में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है. डीएसपी शंकर लाल में बताया कि कोचिंग स्टूडेंट कमला उद्यान इलाके में रेहान रेजीडेंसी में रहता था.
वर्ष 2023 में अब तक सामने आए आत्महत्या के मामले
पिछले 5 महीने में यहां 9 छात्र-छात्राओं ने खुदकुशी कर ली है.
14 जनवरी: यूपी निवासी अली राजा ने खुदकुशी कर ली थी. वह आत्महत्या से एक महीने पहले कोचिंग क्लास नहीं जा रहा था.
15 जनवरी: प्रयागराज के रहने वाले रणजीत (22) फंदा लगा लिया था. स्टूडेंट के पास सुसाइड नोट मिला था.
8 फरवरी: कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लेडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रा ने मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग के 10वें माले से कूदकर जान दे दी थी. छात्रा बाड़मेर की रहने वाली थी.
24 फरवरी: यूपी के बदायूं के रहने वाले एक छात्र दो साल से नीट की तैयारी कर रहा था. उसने भी अपनी जान दे दी थी.
26 अप्रैल: जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था. उसने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाई थी. मृतका राशि जैन (19) एमपी के सागर की रहने वाली थी.
8 मई: विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक नासिर (22) ने 10वें माले से कूदकर जान दे दी थी. वह बेंगलुरु का रहने वाला था.
11 मई: कुन्हाडी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क में रहने वाले एक कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था, वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था.
12 मई: बिहार के पटना निवासी एक छात्र ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. उसने अपनी खुदकुशी की वजह भी नोट में लिखी थी.
25 मई: बिहार के ही एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया. वह एक महीने पहले ही कोटा आया था.
ये भी पढ़ें-