Rajasthan Suicide: राजस्थान के कोटा शहर में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र का नाम ऋषित अग्रवाल था और वह बिहार के भागलपुर का रहने वाला था. वह कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. दादाबाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


कोटा में पिछले 6 माह में 10 कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं. मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह कोचिंग छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए बिहार से कोटा आया था और पीजी में रहकर तैयारी कर रहा था. 


परिजनों का फोन नहीं उठाया तो पीजी मालिक को सूचना दी


यह कोचिंग छात्र 12वीं की पढ़ाई के साथ मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी निजी कोचिंग संस्थान से कर रहा था. सुबह जब परिजनों ने छात्र को फोन किया तो वह फोन नहीं उठा रहा था उसके बाद परिजनों ने पीजी के मालिक को कॉल किया, मालिक ने जाकर देखा तो छात्र ने दरवाजा नहीं खुला.


पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी. दादाबाड़ी थाना एएसआई शंभू लाल ने बताया कि छात्र बिहार के भागलपुर निवासी 17 वर्षीय ऋषित अग्रवाल था.  शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है.


एफएसएल टीम ने भी कमरे की जांच पड़ताल की है. इसके संबंध में उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजन भागलपुर से कोटा के लिए रवाना हो गए हैं और आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इस साल सुसाइड का 10वां मामला


कोटा में यह इस साल की दसवीं खुदकुशी की घटना है. इससे पूर्व भी कई छात्र सुसाइड कर चुके हैं. एएसआई ने बताया कि शव एक दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वहां कोई वार्डन भी नहीं था, ऐसे में एक बार फिर पीजी में लापरवाही सामने आई है. एक ओर प्रशासन सुसाइड को रोकने का प्रयास कर रहा हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.


ये भी पढ़े : 'तुम्हारा नाम भले ही पप्पू है, लेकिन तुमने…', आखिर ऐसा क्यों बोले कैलाश विजयवर्गीय