Rajasthan News: कोचिंग नगरी कोटा में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार एक के बाद एक स्टूडेंट मौत को गले लगा रहे हैं. बुधवार को भी दो छात्रों ने खुदकुशी कर ली. महज 22 दिन में 6 बच्चों ने मौत को गले लगाया. 22 जनवरी को नीट स्टूडेंट ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था. छात्रा अफ्शा शेख के परिजन आज अहमदाबाद से कोटा पहुंचे. माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.


मां महमूदा शेख ने बताया कि बेटी पढाई में बहुत अच्छी थी. बेटी को घर से कोटा आए हुए अभी सात महीने भी नहीं गुजरा था. छात्रा जून 2024 से कोटा में रह रही थी. रविवार को टेस्ट सीरीज का पेपर देकर आई थी. परीक्षा देने के बाद बेटी का व्यवहार बदला हुआ था. मां ने रोते हुए पूछा कि बच्चे पढ़ाई नहीं कर सकते तो आत्महत्या क्यों करते हैं. अपने घर क्यों नहीं चले जाते. जवाहर नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड राजीव गांधी नगर कोचिंग की छात्रा अफ्शा शेख पीजी में रहती थी. कोटा आए परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव लिया. 


अहमदाबाद की रहने वाली थी छात्रा


मां ने बताया कि बेटी से आखिरी बार 21 जनवरी को रात 9 बजे बात हुई थी. बेटी ने सुबह कोचिंग नहीं जाने की बात कही थी. उसने बताया था 10 बजे सोकर उठने के बाद फिर बात होगी. अगली सुबह बेटी का फोन नहीं आया. उन्होंने कहा कि बच्ची टेंशन में भी नहीं थी. रोजाना बातचीत होती थी. पिता कादर बक्श ने कहा कि बच्ची पढ़ाई में अच्छी थी. रोजाना मां से बात करती थी. जवाहर नगर थाने से फोन आने पर बेटी की खुदकुशी का पता चला.


बुधवार को ही दोपहर में जेईई की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय स्टूडेंट पराग ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. पराग असम का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह जेईई-मेन का पेपर था. पराग जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर स्थित निधि रेजिडेंसी में रहता था. बेटे की मौत की खबर सुनकर मां कोटा पहुंची है. पुलिस ने शव को बिना पोस्टर्माटम के परिजनों को सौंप दिया. 


साल 2025 में खुदकुशी का आंकड़ा



  • 7 जनवरी- महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रहने वाले जेईई स्टूडेंट नीरज जाट ने हॉस्टल में सुसाइड किया. 

  • 8 जनवरी-गुना (मध्य प्रदेश) का रहने वाला जेईई स्टूडेंट अभिषेक पीजी में पंखे से लटका मिला.

  • ओडिशा के रहने वाले जेईई स्टूडेंट अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड किया.

  • 17 जनवरी-बूंदी जिले के जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने कुंडे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. 

  • 22 जनवरी- अहमदाबाद की रहने वाली नीट स्टूडेंट अफ्शा शेख ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.

  • 22 जनवरी- असम के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र पराग ने मौत को गले लगा लिया. 


जवाहर नगर थाना के एएसआई ललित कुमार ने बताया कि लड़की के सुसाइड की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ओल्ड राजीव नगर पहुंची. बच्ची अप्शा शेख गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी. 


ये भी पढ़ें-


सरकारी नौकरी का मौका, सूचना सहायक अभ्यर्थियों की भर्ती पर मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ का बड़ा ऐलान