Kota Student Suicide Case: राजस्थान में कोचिंग सेंटर का हब कहे जाने वाले कोटा में एक और छात्र ने अपनी जान दे दी है. कोटा में रह कर IIT-JEE एग्जाम की तैयारी करने वाले बिहार के 16 वर्षीय एक छात्र ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव शुक्रवार (20 दिसंबर) को विज्ञान नगर थाना इलाके के एक हॉस्टल के रूम में पंखे से लटका मिला.


समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया है कि हॉस्टल के पंखों में एंटी-सुसाइड डिवाइस लगाए गए थे, जिनकी मदद से पंखे से लटका नहीं जा सकता. इसके बावजूद छात्र का शव पंखे से लटका मिलना इस बात को दर्शाता है कि ये आत्महत्या-रोधी उपकरण काम नहीं आ रहे हैं. 


वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे खुदकुशी का मामला पाया है. हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अब इस आत्महत्या मामले के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. 


इस साल सुसाइड का 17वां मामला
विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला छात्र 11वीं कक्षा में था और इस साल अप्रैल से शहर में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था. यह इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों की खुदकुशी का 17वां मामला है. पिछले साल ऐसे 26 दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आए थे.


यह भी पढ़ें: 'आग का बादल, जैसे लगा नरक है', जयपुर ब्लास्ट में मौत से बचकर निकले शख्स ने जो देखा वो डरा देगा