Kota News : बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का जायजा लेने खेतों में पहुंचे कलेक्टर, किसानों से किया ये आग्रह
पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की खराब हुई फसल का जायजा लेने कोटा के जिला कलेक्टर खेतों में पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए.
Kota : कोटा संभाग के सभी जिलों में ओलावृष्टि और बारिश (rain and hailstorm) के कारण हजारों एकड़ खेत की फसल चौपट हो गई है, कई राजनीतिक संगठन (political organization) के साथ किसान संगठन (farmers organization) भी सरकार को घेरने के लिए तत्पर हैं. किसानों की पीड़ा भी अपनी जगह जायज है, कई खेतों में तो फसल 60 से 80 फीसद तक खराब हो गई है और कई जगह फसल आड़ी पड़ गई है. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य भी अब मंडी में मिलने वाला नहीं है. ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं.
टोल फ्री नम्बर पर कर सकते हैं शिकायत
जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ खेतों में पहुंचकर मुआयना कर खराब हुई फसल का जायजा लिया. काफी देर तक वहां रुकने के साथ ही उन्होंने किसानों से बात की और अपनी फसल खराब होने की जानकारी फ्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराने के लिए कहा.
फार्म मित्र एप के बारे में दी जानकारी
जिला कलेक्टर ने कनवास उपखंड क्षेत्र के सामरिया, गंगापुर, गुंजारा, लोढाहेड़ा, टोल्या समेत दर्जनों गांवों का निरीक्षण किया और किसानों से संवाद किया. उन्होंने खेतो में जाकर फसलों को देखकर संबंधित अधिकारियों को मुआवजे के लिए प्रक्रिया शुरू करने को कहा. उन्होंने किसानों को फार्म मित्र एप के बारे में जानकारी दी और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर फसल खराब होने की सूचना दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सांगोद उपखण्ड के लक्ष्मीपुरा, बोरिना कला मे भी खराब हुई फसलों का निरिक्षण किया. जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को विशेष गिरदावरी जल्द से जल्द ऑनलाइन करवाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को उचित मुआवजा देकर उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके.
ये भी पढ़ें :-Weather Update: जारी रहेगा बर्फीली हवाओं का कहर, जानिए कहां बढ़ेगी ठंड और किन जगहों पर होगी बारिश