Kota News: कोटा (Kota) में नव नियुक्त जिला कलेक्टर अपने नवाचारों के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स का हौंसला बढ़ाया है. कोटा के रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य के चलते जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने उन्हें मोटिवेट किया. कलेक्टर ने कॉफी पीने के साथ ही उनसे संवाद भी किया. दरअसल, जिला केलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने कॉफी विद कलेक्टर नवाचार शुरूआत की है.
इसके तहत ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजीडेंट्स डॉक्टर्स के साथ संवाद किया. इस कार्यक्रम में वो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स सम्मिलित हुए, जिन्होंने एमबीएस अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए उन्हें कंबल उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की है. इस नेक कार्य के लिए जिला कलेक्टर ने इन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का हौसला बढ़ाया और कहा कि मानवीय दृष्टिकोण और संवेदना के साथ वो अपने जीवन और कार्य क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां छुएं.
जिला कलेक्टर साझा किए अनुभव
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ अपने चिकित्सक पेशे के दौरान के अनुभव साझा किए. साथ ही उनसे भी उनके अनुभव भी जाने. उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में नए रुझानों के बारे में जाना और सुझाव भी प्राप्त किए. जिला कलेक्टर ने उनके साथ कॉफी पी और उपहार स्वरूप उन्हें डायरी भी भेंट की. इस अवसर पर सीनियर प्रोफेसर और सर्जन एमबीएस अस्पताल डॉ नीरज देवंदा और उनकी पूरी टीम मौजूद रही.
डॉक्टर्स बांटते हैं मरीज और उनके परिजनों को कंबल
डॉ. देवंदा का ही प्रयास है कि वह हर वर्ष सर्दी में अपने वेतन से इस तरह की मदद करते हैं. पिछले कुछ दिनों से सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. दूर दराज से एमबीएस अस्पताल में आए मरीज और उनके परिजन सर्दी से परेशान हो रहे थे. उनकी परेशानी देख कर एमबीएस अस्पताल के सर्जरी विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने उनकी मदद करने की ठानी.
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी जेब से राशि इक्ट्ठा कर गरम ऊनी कम्बल खरीदे और पिछले दस दिनों से लगातार रात को वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को कम्बल बांटकर सर्दी से राहत प्रदान कर रहे हैं. अब तक 100 कम्बल वितरित किए जा चुके हैं. बता दें जब तक ठंड का कहर रहेगा, तब तक ये सेवा जारी रहेगी.