Rajasthan News: देश की एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई के कॉलेजों की 8759 खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा स्पेशल राउंड काउंसलिंग दो चरणों में करवाई गई. स्पेशल राउंड काउंसलिंग के अंतिम सीट आवंटन की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक सीएसएबी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आवंटन के बाद कॉलेज मिले विद्यार्थियों को 9 नवंबर तक आवंटित एनआईटी-ट्रिपल आईटी में फाइनल प्रवेश के लिए फिजिकल रिपोर्ट करना होगा. अन्यथा उनकी मिली सीट निरस्त हो जाएगी.


करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के अंतिम और दूसरे राउंड सीट आवंटन के हो चुका है. जारी किए गए आकड़ों के अनुसार ओपन से 6 लाख 98455  एआईआर के विद्यार्थी को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है. जिसे एनआईटी सूरत में होम स्टेट कोटे से एमएससी केमिस्ट्री ब्रांच का आवंटन हुआ. वहीं फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 3 लाख 22237 रही इस लड़की को एनआईटी जलंधर की टेक्सटाइल ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली. साथ ही ट्रिपलआईटी की ओपन से क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 87 हजार 246 रही और फीमेल पूल से एक लाख 11689 रही जिहें ट्रिपल आईटी मणिपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच मिली. इसके अतिरिक्त जीएफटीआई की ओपन से क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 4 लाख  2792 और फीमेल पूल से 2 लाख 28621 रैंक रही.


Bharatpur News: ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौके पर दर्दनाक मौत
 
कंप्यूटर साइंस का क्रेज बरकरार
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज देखने को मिला. यहां तक की नॉर्थ ईस्ट के एनआईटी में भी विद्यार्थियों ने सीएस को अपनी प्राथमिकता में लिया और एनआईटी नागालैंड की सीएस की ओपन से जेंडर न्यूट्रल पूल में अदर स्टेट कोटे से 40 हजार 953 रैंक क्लोजिंग रही. साथ ही सीएस की ओपन से फीमेल कोटे में क्लोजिंग रैंक अदर स्टेट कोटे से 52 हजार 15 रही, जिसे एनआईटी नागालैंड में सीएस मिली.