(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कॉमर्स कॉलेज के छात्रों का अनूठा प्रदर्शन, जर्जर इमारत के पास हेलमेट पहन कर जताया विरोध
NSUI Protest in Kota Commerce College: कॉमर्स कॉलेज कोटा के छात्रों ने एक अनूठा प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कॉलेज की बिल्डिंग और छत जर्जर हो गई, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है.
Kota News Today: कोटा में स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने अनूठा प्रदर्शन किया. इस दौरान कॉमर्स कॉलेज के छात्र हेलमेट पहनकर कक्षा में पहुंचे और हेलमेट पहनकर ही ज्ञापन दिया, जिससे कोई दुर्घटना न हो जाए. छात्रों ने यह ज्ञापन कॉलेज की जर्जर बिल्डिंग को लेकर दिया.
कोटा के कॉमर्स कॉलेज का एक भी कमरा ऐसा नहीं है, जिसका प्लास्टर नहीं उखड़ रहा हो. कॉमर्स कॉलेज के सभी कक्षाओं में छत टपक रही है. हालिया दिनों में यहां पर खूब बारिश हुई है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
जिसके बाद राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा के बिल्डिंग की जर्जर अवस्था को लेकर छात्रों के साथ किसी भी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर प्राचार्य के आयुक्तालय में ज्ञापन दिया. इसके बाद छात्र अपनी मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा.
'महाविद्यालय के सभी छज्जे बारिश में ढह गए'
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय की ऐसी कोई दीवार बाकी नहीं बची है, जिस पर से प्लास्टर न उतरी हो और ऐसी कोई कक्षा नहीं बची जिसकी छत न टपकती हो. साथ ही महाविद्यालय के भीतर के सभी छज्जे बारिश के मौसम में ढह चुके हैं.
इन सभी समस्याओं को देखते हुए शनिवार को एनएसयूआई ने छात्रों से अपना जीवन सुरक्षित करने के लिए महाविद्यालय की कक्षाओं में छात्रों को हेल्मेट पहनाकर बैठाया. छात्रों ने हेलमेट पहनकर विरोध दर्ज कराया.
'प्रतियोगी परीक्षा वालों को भी खतरा'
विशाल मेवाड़ा ने कहा की इस महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा भी होती है, ऐसे में उन विद्यार्थियों को भी यहां खतरा बना रहता है. एलडीसी के 400 छात्रों की परिक्षा महाविद्यालय में आयोजित होने वाली है, जिसकी महाविद्यालय प्रशासन ने अनुमती दे दी है.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सवाल किया कि क्या महाविद्यालय प्रशासन को स्थिति नहीं दिखी कि किस तरह से छात्र इस असुरक्षित इमारत में बैठ कर परीक्षा दे पाएंगे. एनएसयूआई संगठन और छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमें अब सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
प्रशासन को छात्रों ने दी ये चेतावनी
छात्रों और स्टूडेंट्स विंग का कहना है अगर महाविद्यालय के भवन को ठीक नहीं कराया गया तो मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा, इसके तहत पीडब्ल्यूडी कार्यालय और आयुक्तालय का घेराव किया जाएगा. साथ ही महाविद्यालय पर ताला लगा दिया जाएगा जिससे छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ बंद हो सके.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस MP संजना जाटव की सुरक्षा करेंगे कॉन्स्टेबल पति, बनाया अपना PSO, बोलीं- 'सांसद बनने के...’