MLA Shanti Kumar Dhariwal on Neet UG 2024 Controversy: नीट यूजी 2024 की परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनटीए पर शिक्षाविद और अभ्यर्थी लगातार सवाल उठा रहे हैं. नीट आयोजन में कथित धांधली पर जमकर राजनीति भी हो रही है. कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पेपर लीक का मुद्दा उठाने वाली बीजेपी की डबल इंजन की सरकार अब खामोश क्यों है.
कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार एनटीए की करगुजारियों पर पर्दा डालकर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्टूडेंट्स की मांग का समर्थन करती है. शांति धारीवाल ने कोटा में विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकतार्ओं पर लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि आंदोलन लाठीचार्ज से नहीं समाधान से खत्म होगा.
बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही-शांति धारीवाल
बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. बूढ़ादीत इलाके में रेप पीड़िता के आत्मदाह मामले को शर्मनाक बताते हुए विधायक धारीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदातों से प्रदेश शर्मसार हो रहा है. कानून का इकबाल बुलंद करने में सरकार पूरी तरह से फेल है. कानून व्यवस्था को चुनावी मुद्दा बनाने वाली बीजेपी अब मौन है. उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था के दुरुस्त नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
IIT और NIT में एडमिशन काउंसलिंग की लास्ट डेट 18 जून, 16 NIT ने बंद किए ब्रांच चेंज के ऑप्शन