Kota News: 'थोड़ी नाराजगी हो जाती है', अशोक चांदना के ट्वीट पर बोले परसादी लाल मीणा
Congress Training Camp: कोटा में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर शुरू हो गया है. अशोक चांदना के ट्वीट पर मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे सामान्य ट्वीट बताया है.
Kota: कांग्रेस में कलह अब धीरे-धीर बढ़ती जा रही है. जिसका साफ असर अब खुले रूप में हो रही बयानबाजी में देखा जा सकता है. अशोक चांदना (Ashok Chandna) के ट्वीट पर कोटा प्रभारी और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने कहा कि चांदना का ट्वीट सामान्य बात है. उनकी व्यक्तिगत समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत नाराजगी हो सकती है लेकिन कैबिनेट में कोई भ्रष्ट नहीं है. कोई भी पार्षद या एमएलए को अपना अभिव्यक्ति अधिकार है. में अशोक गहलोत के साथ तीसरी बार मंत्री हूं. मुझे तो कभी ब्यूरोक्रेसी से शिकायत नहीं आई.
मंत्री और विधायक प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल
जनप्रतिनिधि की अपेक्षाएं होती है. अपेक्षा पर कोई कमी बेसी रहती है, थोड़ी नाराजगी हो जाती है. प्रसादी लाल मीणा सहित प्रदेश के आला मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि कोटा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए हैं.
Bharatpur News: शहादत के 18 साल बाद BSF जवान को मिला शहीद का दर्जा, पत्नी को सौंपा गया प्रमाण पत्र
कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर करेगी मंथन
कोटा में कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय जिलास्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिवर बूंदी रोड स्थित रिसोर्ट में शुरू हो गया है. इस शिविर में कांग्रेस पार्टी जहां डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास करेगी वहीं साढ़े तीन साल की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ चुनाव में किस तरह लिया जाए इस पर भी चर्चा करेगी. इसके साथ ही दो दिवसीय शिविर में केन्द्र सरकार की विफलता, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे किया जाए इस पर भी विचार विमर्श होगा. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा किया गया.