Kota News: राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर अनोखा विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर जताया रोष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर कोटा में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर केंद्र सरकार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग रोकने की मांग की.
Rajasthan News: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ईडी (ED) की पूछताछ के खिलाफ देशभर में धरना प्रदर्शन जारी है. कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई का अलग तरीके से विरोध जताया. कोटा देहात जिला महासचिव चेतन सोलंकी की अगुवाई में कुछ कार्यकर्ता जवाहर नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. पानी की टंकी पर विरोध की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार्यकर्ताओं से नीचे उतर आने की अपील की.
पानी की टंकी पर चढ़कर ईडी की कार्रवाई का विरोध
पुलिस की समझाइश के बाद भी कार्यकर्ता पानी की टंकी से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने केंद्र सरकार से ईडी के नाम पर तानाशाही बंद करने की मांग की. चेतन सोलंकी ने बताया कि पानी की टंकी पर सुबह 11:00 बजे चढ़े हैं. उसके बाद अभी तक मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मांग के पूरी होने तक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. चेतन सोलंकी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता विक्की चौधरी और लोकमान सागर भी पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन तेज करने की दी धमकी
हाथों में कांग्रेस का झंडे लिए विरोध जता रहे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि राहुल गांधी से घंटों बिठाकर पूछताछ को बंद किया जाना चाहिए वरना आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा. उन्होंने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए परेशान करने की बात कही. कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और सांप्रदायिकता खत्म करने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है. नियमित रूप से ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करना गलत है.