Watch: हिम्मत से बदमाशों का किया मुकाबला और बचा ली 12 लाख की ज्वैलरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Kota News: कोटा के एक ज्वेलरी शॉप के बाहर घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने ग्राहक से उनके जेवर को छीन कर भागने कि कोशिश कर रहा था, ग्राहक चोर के पिस्टल से भी नहीं घबराए और उन्होंने डटकर मुकाबला किया.
Kota Crime News: कोटा के एक ज्वैलरी शॉप के बाहर निकलते ही ग्राहक पर वहां पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. उनके पास से ज्वैलरी का बैग लूटने का प्रयास किया लेकिन ग्राहक की हिम्मत से करीब 12 लाख की ज्वैलरी बच गई. बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर भी डराने का प्रयास किया लेकिन ग्राहक ने अपनी जान पर खेलकर ज्वैलरी बचा ली. मामला बोरखेडा थाना क्षेत्र स्थित फ्लाइओवर के पास का है, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पहले से ही दुकान के बाहर घात लगाकर बैठे थे बदमाश
बोरखेड़ा फ्लाईओवर के पास ज्वेलरी शॉप के बाहर लूट के इरादे से 3 बदमाश पहले से ही बैठे थे. बूंदी निवासी ग्राहक मनीष जैन अपने परिवार के साथ शादी के लिए थेकडा जाने वाले सड़क मार्ग पर ज्वैलरी लेने आए थे. मनीष जैन जैसे ही आभूषण लेकर दुकान से परिवार के साथ बाहर निकल रहे थे. वैसे ही उन पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. बदमाशों ने उनका बेग छीनने का प्रयास किया लेकिन व सफल नहीं हो सके. मनीष ने बैग नहीं छोडा और बैग को दुकान में फैंक दिया.
शोर मचाने पर भीड़ जमा होते ही बदमाश भाग गए
इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां बदमाशों से मनीष जैन संघर्ष करते दिख रहे हैं, उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे, वह एक बार गिर भी गए और वापस दुकान में अंदर आ गए. बदमाशों में से एक ने पिस्टल से डराने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं डरे और ज्वेलरी को बचा लिया. इस दौरान भीड जमा होता देख बदमाश वहां से भाग गए. इस पूरे मामले की जांच बोरखेडा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पीएम मोदी 10 मई को आएंगे राजस्थान, प्रदेश में जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे को लेकर सियासत तेज