Rajasthan Crime News: कोटा सहित राजस्थान में क्राइम का स्तर बढ़ता जा रहा है. बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. ऐसे में कोटा के एक युवक को चार बदमाशों द्वारा फिल्मी स्टाइल में अपहरण किया गया. अपराधी उसे लेकर कोटा से टौंक तक पहुंच गए. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को भी नहीं बक्शा, उनकी गाड़ी को भी टक्कर मार दी और फरार होने का प्रयास किया. हालांकि एक के बाद एक नाकाबंदी की गई और आखिर वह पकड़े गए. बदमाशों ने कोटा निवासी नर्सिंग स्टूडेंट, जो युवक मेला देखने गया था उसी समय उसका अपहरण किया.


पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग रहा था


कोटा पुलिस ने बताया कि महावीर नगर थाना क्षेत्र से देर रात बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया. बदमाश उसे बिठाकर बूंदी जिले की तरफ लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस को सूचना लगी. कोटा पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को सूचना दी और नाकेबंदी के लिए कहा. उसके बाद कोटा से बूंदी होकर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी की गई.


लालसोट हाईवे पर पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाशों ने टोंक पुलिस की गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. बदमाश युवक को गाड़ी में ही छोड़कर भाग निकले. टोंक पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने फिरौती के लिए युवक का अपहरण किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है.


दिल्ली नंबर की गाड़ी होने से जल्दी आए पकड़ में


पुलिस ने बताया कि साइबर सेल से सूचना मिली थी कि कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र से एक युवक मनीष मीणा का अपहरण हुआ है. युवक को दिल्ली नंबर की गाड़ी से चार व्यक्ति लेकर गए थे. पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश टोंक सीमा में आ रहे हैं, उसके बाद बदमाशों ने टौंक पुलिस को भी चकमा दे दिया. उसके बाद  सूचना आगे बढी कि टोंक सदर और बरौनी थाने की नाकेबंदी को तोड़ते हुए बदमाश दौसा लालसोट हाईवे की तरफ जा रहे हैं, जिस पर पुलिस जाप्ते के साथ नाकाबंदी की गई. तड़के करीब साढ़े 4-5 बजे के करीब दिल्ली नंबर की गाड़ी ने उनकी टौंक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी.


रात से लेकर सुबह तक ये घटनाक्रम चलता रहा. पुलिस ने फिर आगे नाकाबंदी करवाई, इस बार पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने यहां भी पुलिस को चकमा दिया और फरार होने का प्रयास किया. पुलिस ने उनका पीछा किया और फिर बदमाशों ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके बाद जब बदमाशों को लगा कि बच नहीं पाएंगे तो वह युवक को छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले, लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया.


ये हैं आरोपी


गिरफ्तार आरोपी अखिलेश (26), दिलखुश (22) खानपुर थाना सपोटरा, राहुल (19), खुशवंत मीणा (19) थाना सपोटरा जिला करौली के निवासी हैं. चारों बदमाशों को कोटा पुलिस के हवाले किया गया, जबकि जिस युवक का अपहरण किया गया वह नर्सिंग स्टूडेंट है. नर्सिंग स्टूडेंट मनीष मीणा टोंक के उनियारा तहसील के सोतलपूरा गांव का निवासी है जो कोटा में किराए पर रह रहा है. मनीष मीणा के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर युवक का अपहरण सोची समझी साजिश है या कोई और बात है. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.  


Rajasthan News: कौन हैं राजस्थान हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस पंकज मिथल, जानें पूरी डिटेल