WATCH: ट्रेन का इंतजार करते समय कोटा स्टेशन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में दिखी आरोपी की इमेज
Kota Crime News: कोटा रेलवे स्टेशन से एक बच्चा गायब हो गया. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
![WATCH: ट्रेन का इंतजार करते समय कोटा स्टेशन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में दिखी आरोपी की इमेज Kota Crime News 4 Year Old Boy Kidnapped from Kota Railway Station Rajasthan Police Register FIR ANN WATCH: ट्रेन का इंतजार करते समय कोटा स्टेशन से 4 साल के बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में दिखी आरोपी की इमेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/8f0ab84dea3ee7ab0b7bce02ff4457f71715075888808651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News Today: राजस्थान स्थि कोटा के जीआरपी में एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में एक चार साल के बच्चे को अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया. इसकी रिपोर्ट जीआरपी कोटा में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस संबंध में कई टीमों का गठन किया है और बच्चे की तलाश की जा रही है. बच्चे के अपहरण का यह मामला 5 मई का है, फिलहाल पुलिस को अभी तक बच्चे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.
जीआरपी पुलिस थाने में बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 6 मई को सुबह 9 बजे कोटा के कैथून के नजदीक खेड़ारसूलपुर के जालखेड़ा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को दी गई रिपोर्ट में ओमप्रकाश प्रजापति ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ फिरोजाबाद जाने के लिए कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे.
कोटा रेलवे स्टेशन से एक बच्चे को किया अगवा। सीसीटीवी में कैद हुई घटना। pic.twitter.com/41RSahdNEw
— dinesh kashyap (@newskotadk) May 7, 2024
ट्रेन का इंतजार करते हुए बच्चा चोरी
पीड़ित ओमप्रकाश प्रजापित ने पुलिस को बताया कि 5 मई को रात्रि करीब 9 बजे कोटा में आगरा फोर्ट ट्रेन छूट गई, इस दौरान मेरा चार साल का बेटा लविश मेरे साथ था. दूसरी ट्रेन का इंतजार करते मौके से लविश गायब मिला. उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कहीं भी नहीं मिला. उसके बाद इस संबंध में रेलवे पुलिस की सहायता से भी हमने प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इस संबंध में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे की तलाश के संबंध में टीमें गठित कर भेजी गई हैं.
सीसीटीवी में दिखा आरोपी
लविश के पिता ओम प्रकाश का कहना है कि हमने पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने कहा बच्चा मिल जाएगा और 6 मई को इसकी रिपोर्ट दर्ज की. सीसीटीवी चेक किया तो एक व्यक्ति बच्चे को वहां से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी प्लेटफार्ट एक से बाहर जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है और बाजार में भीमगजमंडी थाने के सामने से ही वह निकलता हुआ दिखाई पड़ रहा है. हालांकि पुलिस ने कई टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 2 लड़कों ने किया युवती का रेप, विरोध करने पर तलवार से हमला... काटी अंगुलियां, आरोपी फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)