Kota News: भ्रष्टाचार को लेकर लगातार कोटा का एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. ऐसे में एक बार फिर कोटा एसीबी ने पटवारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए प्रीती खूबचंदानी पटवारी, पटवार हल्का रिछड़िया, तहसील रामगंजमण्डी जिला कोटा को उसके दलाल लेखराज (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. अब प्रीती खूबचंदानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में मांगी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भूमि का नामान्तरण खोलने की एवज में प्रीति खूबचंदानी पटवारी, पटवार हल्का रिछड़िया, अतिरिक्त प्रभार मण्डा तहसील रामगंजमण्डी जिला कोटा द्वारा उसके दलाल लेखराज से 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है. इसपर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.


इसके बाद पुलिस निरीक्षक चन्द्रकवर और उनकी टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए प्रीति खूबचंदानी को उसके दलाल लेखराज बेटे राजाराम के माध्यम से परिवादी से 9 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


ठिकाने भी तलाश रही एसीबी
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी के निवास और बाकी ठिकानों की तलाशी और पूछताछ में और भी जानकारी सामने आने की संभावना है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Satya Pal Malik: पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने राजस्थान से कब-कब किया PM मोदी पर तीखा वार, पढ़िए इनसाइड स्टोरी