Kota News: राजस्थान के कोटा संभाग में अपराधियों का बोलबाला है. यहां बेखौफ अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में जहां शहर सुरक्षित नहीं थे, अब कस्बों पर भी बड़े चोर गिरोहों की नजरें जमती जा रही हैं. इस बार चोरों ने बारां जिले के छीपाबडौद (Chhipabodaud) कस्बे को निशाना बनाया है. शनिवार रात को हथियार बंद नकाबपोश चोरों ने 50 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया.


सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर इसमें करीब एक दर्जन से अधिक चोरों के शामिल होने की बात कही जा रही है. चोरी की वारदात सर्राफा व्यवसायी किशन गोयल (Kishan Goyal) की दुकान में हुई. व्यवसायी ने बताया कि उनका 50 से 60 लाख रुपये का सामान गायब हुआ है. 


दुकानदार ने फायर किया तो भाग निकले बदमाश
पीड़ित व्यवसायी किशन गोयल ने बताया कि शनिवार रात शटर की आवाज आई तो वह देखने नीचे आए. वहां पर उन्होंने सात—आठ लोगों को खड़े देखा. यह देख आरोपियों ने गुलेल चलाई और उन पर हमला किया. वह अंदर की ओर भागे और वापस आकर उन्होंने अपनी लाइसेंसधारी बंदूक से फायर किया. यह देख चोर भाग निकले. 


शॅप का शटर काट कर उड़ाया माल
घटना की सूचना मिलते ही एसपी कल्याणमल मीणा भी छीपाबड़ौद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके अलावा डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, साइबर सेल के साथ ही एमओबी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. मामले में छीपाबड़ौद थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि मुख्य बाजार में होली के खूंट के नजदीक गौतम कुमार गोयल की रामचंद्र गणेश लाल गोयल के नाम से ज्वेलरी शॉप है.


शॉप में बड़ी मात्रा में चांदी और सोने की ज्वेलरी थी. शनिवार रात को चोरों ने शॉप की शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और वहां से करीब 100 किलो चांदी और सोना सहित अन्य जेवरात उड़ा ले गए. मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
 
माल ले जाते सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
चोरी की वारदात के बाद जब चोर जाने लगे तो वह सीसीटीवी में कैद हो गए. बदमाश मार्केट से निकलकर जाते देखा जा रहे हैं. फुटेज में करीब 8 चोर नजर आए. हालांकि, इनके साथ अन्य लोगों के शामिल होने की भी बात कही जा रही है. सीसीटीवी में चोर माल को लेकर पैदल जाते दिखाई दिए. उनके पास धारदार हथियार भी थे. चोरो ने अपनी वैन को ज्वेलरी शॉप से थोड़ी दूरी पर खड़ा कर रखा था.


चोरी की वारदात के बाद ये वैन लेकर निकल गए. लोगों का कहना है कि कैमरे में कैद वैन नई लग रही है. उसमें नंबर भी नहीं था. ऐसे में आसपास के सभी जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. कोटा और आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस ने नाकाबंदी की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गुलाब चंद कटारिया के बाद मेवाड़ में BJP का चेहरा कौन? इन चार नामों की है चर्चा