Kota Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) के पॉश कॉलोनी दादाबाड़ी (Dadabari) में चोरी का मामला सामने आया है. यहां के वी-मार्ट में चोरों ने बुधवार देर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया और तीन दरवाजे तोड़कर वहां रखे 8 हजार रुपये के चिल्लर, ब्रांडेड जींस, टीशर्ट, शर्ट और पजामा लेकर फरार हो गए. चोरों ने पास की एक परचून की दुकान को भी निशाना बनाया और 75 हजार रुपये निकाल ले गए. सुबह मॉल खोलने पर चोरी की घटना का पता लगा. मॉल के मैनेजर ने पुलिस में चोरी की शिकायत दी है.
मॉल मैनेजर अभिषेक कुमार पारेता ने बताया कि रात को 11 बजे स्टोर बंद करके गए थे. इसके बाद ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पहले मार्ट के पास वाली बिल्डिंग में लगी जाली को तोड़ा. फिर उसी जाली के सहारे ऊपर चढ़कर दूसरे 3 गेट तोड़कर अंदर घुसे. मार्ट में 4 कैश काउंटर हैं, जिनमें 2-2 हजार के चिल्लर रखे थे. चोरों ने करीब 8 हजार के चिल्लर को पार कर दिया. इसके बाद तिजोरी को तोड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. चोर मार्ट से हजारों रुपये के ब्रांडेड कपड़े भी ले गए.
कोटा में लगातार हो रही हैं चोरी की घटनाएं
अभिषेक कुमार ने बताया कि रात के समय स्टोर के सीसीटीवी कैमरे बंद करके जाते हैं. स्टोर में नाइट विजन कैमरा नहीं लगा है. ऐसे में चोरों का सुराग नहीं लग सका है, मार्ट के मैनेजर ने दादाबाड़ी थाने में शिकायत दी है. कोटा शहर में पिछले एक माह में करीब एक दर्जन चोरियां हो चुकी हैं. कई मामलों में आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. शहर के कई थाने ऐसे हैं, जहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. लोग किसी समारोह में जाते हैं तो पीछे से चोर अपना काम कर फरार हो जाते हैं. इस बीच पुलिस ने कई चोरियों का खुलासा भी किया है, लेकिन उसके बाद भी चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan में राजनीतिक खलबली के बीच सीएम गहलोत का बयान, मंत्री चांदना की टिप्पणी पर कही ये बात